ट्रैक्टर के चपेट में आने से महिला की मौत
तिलक राय हाता ओपी क्षेत्र के केशोपुर मानिकपुर मोड़ के समीप बुघवार की शाम हुई घटना




न्यूज विजन। बक्सर
जिले के तिलक राय हाता ओपी क्षेत्र के केशोपुर मानिकपुर मोड़ के समीप बुघवार की शाम ट्रैक्टर के चपेट में आने से कौशल्या देवी नामक महिला बुरी तरह घायल हो गई। जिसका ईलाज क्रम में मौत हो गई। वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर चालक अपनी वाहन लेकर वहां से फरार हो गया। घटना की सुचना मिलते ही ओपी पुलिस मौके पर पहुंचकर वाहन चालक की तलाश में जुट गई। महिला की मौत की सुचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
वहीं घटना के संबंध में माहिला के परिजनों ने बताया कि मृतक महिला कौशल्या देवी शाम के समय बघार से अपने घर जा रही थी। कि केशोपुर मानिकपुर मोड़ के समीप अचानक ट्रैक्टर के चपेट में आकर गंभीर रुप से जख्मी हो गई। वहीं घटना की सुचना मिलते ही परिजन महिला की ईलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे। जहां ईलाज के क्रम में महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि फिलहाल वाहन चालक की तलाश जारी है। जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।









