CRIME
ट्रेन से यात्रियों का मोबाइल चोरी करने वाले तीन चोर को आरपीएफ ने पकड़ा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ दानापुर प्रकाश कुमार पंडा के निर्देशानुसार आरपीएफ द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत बुधवार की रात में गश्ती के दौरान तीन युवकों को संदिग्ध अवस्था में स्टेशन परिसर से बाहर तेज गति में निकलते देखा गया। तीनों को घेरकर जब बक्सर रेलवे स्टेशन के पावर हाउस के पास रोककर उनकी तलाशी ली गई तो तीनों के पास से एक एक अदद यात्रियों से विभिन्न ट्रेनों में चोरी का मोबाइल बरामद हुआ।











ट्रेन यात्रियों का मोबाइल चोरी करने के आरोप में पकड़े गए तीनों पकड़े गए व्यक्ति राजू कुमार, विकास कुमार दोनो इटाढ़ी व छोटू मंसूरी रघुनाथपुर का रहनेवाला है। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को अग्रिम करवाई वास्ते जीआरपी बक्सर को सुपुर्द किया गया।

