OTHERS

जननायक कर्पूरी ठाकुर विधि महाविद्यालय पहुंचे पूर्व विधि मंत्री सह राजयसभा सदस्य रामनाथ ठाकुर, किया निरिक्षण

न्यूज़ विज़न । बक्सर
नगर के जननायक कर्पूरी ठाकुर विधि महाविद्यालय, में बिहार सरकार के पूर्व विधि मंत्री और वर्तमान में राज्यसभा सदस्य रामनाथ ठाकुर का महाविद्यालय में पहुंचने पर महाविद्यालय परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

मौके पर महाविद्यालय के संस्थापक-सह-शासी निकाय के अध्यक्ष अधिवक्ता गणपति मंडल, सचिव- सह -सीनेट सदस्य वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा डॉ. विनोद कुमार सिंह और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कृष्ण अली अल्बर्ट एवं उपलब्ध शिक्षक कर्मी द्वारा संयुक्त रूप से अंग वस्त्र और बुके भेंट किया गया। सांसद राम नाथ ठाकुर ने महाविद्यालय के प्रथम और द्वितीय भवन का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय में अवस्थित पुस्तकालय, मूट कोर्ट, प्रशासनिक कक्ष और डॉ राम मनोहर लोहिया सभागार का भी अवलोकन किया।

ज्ञात हो की सांसद के विधान पार्षद विकास फंड से पुस्तकालय का निर्माण हुआ था और सांसद विकास फंड से महाविद्यालय के द्वितीय भवन का तृतीय फ्लोर निर्मित है। महाविद्यालय की विधि व्यवस्था को देखकर वह खुश हुए और आगे भी निरंतर महाविद्यालय के विकास की शुभकामना प्रकट किए। इस दौरान महाविद्यालय में प्राचार्य के साथ सहायक प्राध्यापक मंगल, राजेश, उपेंद्र, अरुण, प्रधान सहायक जितेंद्र, मुकेश,जगरनाथ, मदन, कामेशर उपस्थित रहे। ततपश्चात सांसद महाविद्यालय के सहायक प्रधायपक तथा बक्सर सिविल कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता मनोज कुमार ठाकुर की माता के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए कुल्हड़िया के लिए प्रस्थान किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button