RELIGION
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां दुर्गा का पट खुला, श्रद्धालुओ की उमड़ी भीड़




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नवरात्रि अनुष्ठान के दौरान बुधवार को पूजा समितियां के पंडाल में महासप्तमी के अवसर पर माँ कालरात्रि के पूजन व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां भगवती का पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुल गया। माँ के पट खुलते ही माता रानी के जयकारा से पूरा इलाका गुंजायमान हो गया उठा। साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर मां के भजन बजने लगे। पूजा समितियों द्वारा आकर्षक एवं भव्य पंडालों में मां शक्ति के कई रूपों में दर्शाया गया है।
















पुरे शहर में चारों तरफ मेला का नजारा दिख रहा है। शहर के नया बाजार, गोलंबर, कलेक्ट्रेट रोड, ज्योति प्रकाश चौक का पंडाल मुख्य आकर्षण का केंद्र बना है। जो दर्शकों को अलग-अलग संदेश देते नजर आ रहे हैं।





