जिले में महज 12 घंटे के अंतराल पर दूसरी आत्महत्या की हुई घटना, डुमरांव के जंगल बाजार रोड में




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शुक्रवार को जिले में महज 12 घंटे के अंतराल पर आत्महत्या की दूसरी घटना हुयी। जो की डुमरांव के जंगल बाजार रोड के एक युवक ने घर में फांसी लगा अपनी इहलीला समाप्त कर ली है। घटना शाम करीब छह बजे की है। हालांकि, वह किस कारण से फांसी लगाया है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान जंगल बाजार रोड के उमेश प्रसाद के 28 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है।










घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार वह घर में किसी बात से नाराज हो अपने घर में फांसी लगा लिया। परिजनों को जब इसकी भनक लगी तो वे पुलिस को सूचना देने के साथ ही युवक को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गई है। थानाध्यक्ष अनिशा राणा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताई कि मामले की जांच की जा रही है। वही घटना के बाद से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है।

