जिला स्थापना दिवस पर डीएम ने किया रक्तदान, स्वीप के तहत आईसीडीएस द्वारा बनायी गयी रंगोली




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को जिला स्थापना दिवस के अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बक्सर के सहयोग से समाहरणालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ डीएम अंशुल अग्रवाल रक्तदान कर किया।










रक्तदान शिविर में डीएम के साथ साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित मिश्रा, धर्मवीर कुमार सिन्हा, रवि शंकर शर्मा, प्रियेश, रितेश कुमार, सोनू कुमार गुप्ता, रोहित कुमार मिश्रा, राजेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिन्हा, विष्णु शर्मा, दीपक कुमार, उज्जवल कुमार एवं कुमार गौरव श्रीवास्तव ने रक्तदान शिविर में ब्लड डोनेट किया।
रक्त दान शिविर में उप विकास आयुक्त महेंद्र पाल, अपर समाहर्ता, कुमारी अनुपम सिंह, सिविल सर्जन बक्सर, रेड क्रॉस सचिव श्रवण तिवारी, रेड क्रॉस चेयरमैन सुरेश अग्रवाल एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।
रक्तदान शिविर के पश्चात जिला स्थापना दिवस के अवसर पर स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु समाहरणालय परिसर स्थित पार्क में आईसीडीएस कार्यालय बक्सर के तत्वाधान में रंगोली बनाया गया। रंगोली के माध्यम से बक्सर जिले का मानचित्र दिखाया गया एवं मतदान करेगा बक्सर स्लोगन के साथ साथ मतदाताओं को जागरूक करने हेतु रंगोली बनाया बनाया गया।

