OTHERS
जन शिक्षण संस्थान द्वारा मनाया गया जन जातीय गौरव दिवस




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार को जन शिक्षण संस्थान में जन जातीय गौरव दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के फाउंडर चेयरमैन निर्मल सिंह ने कहा की जन जातीय लोग न केवल ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के खिलाफ कई आदिवासी आंदोलन किए, बल्कि सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और राष्ट्रीय गौरव, वीरता तथा अतिथि के भारतीय मूल्यों को बढ़ावा देने के प्रयास किए। जिसमे भगवान बिरसा मुंडा के अतुलनीय योगदान है। उन्होंने आनेवाली पीढ़ी को इसे प्रेरणास्पद बताया।








कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान के जिले के विभिन्न केंद्रों से 33 अनुदेशिकाओं ने भाग लिया।संस्थान के निदेशक मधु कुमारी, कार्यक्रम अधिकारी संजय सिंह, लेखाकार प्रशांत पाठक, कार्यालय प्रभारी प्रभाष कुमार एवम मुख्य कार्यालय की अनुदेशिका मीरा पांडे, बीनू, श्रुति श्रीवास्तव समेत अनेको महिलाये उपस्थित रही।



