छात्र-छत्राओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए यूनिक लाइब्रेरी का हुआ शुभारंभ




न्यूज विजन। बक्सर
शनिवार को स्टेशन रोड में यूनिक लाइब्रेरी का उद्घाटन नगर परिषद की सभापति कमरून निशा ने किया। लाइब्रेरी के निदेशक हिमांशु यादव ने बताया कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में युवा वर्ग में कम्पीटिशन की भावना का विकास हो रहा है। क्षेत्र में विगत डेढ़ वर्षों में युवा वर्ग में लाइब्रेरी में जाकर अध्ययन करने का रुझान बढ़ा है। जहां युवा निर्धारित शुल्क देकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। वहीं तैयारी कर रहे छात्रों के लिए सभी तरह की किताबें, मैगजीन्स, न्यूज़पेपर आदि की व्यवस्था की गई है। साहित्य से जुड़े लोगों के लिए साहित्यिक किताब की भी व्यवस्था की गई है। इसमें गरीब छात्रों के लिए विशेष सुविधायें भी है।
किताबों के बारे में उन्होंने बताया कि शहर के लोगों से किताब दान देने के लिए अभियान भी चलाएंगे।जिससे जरूरतमंद लोगों तक किताब पहुंच सके। लाइब्रेरी के व्यस्थापक अजित कुमार ने बताया कि छात्रों के हित में यह लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया है। इसमें आप 24 घंटे पढ़ाई कर सकते हैं। उद्घाटन समारोह में नियमतुल्ला फरीदी, डा एस एन सिंह, श्रवण तिवारी, कन्हैया मिश्रा, अजय मिश्र, आदित्य विद्यार्थी, संदीप ठाकुर, अमित निकुम्भ, अमरजीत, मुकेश कश्यप, उज्ज्वल गुप्ता, आलोक पांडेय, समेत अन्य मौजूद थे।









