छात्रा के साथ फरार गुरुजी स्टेशन रोड से हुए गिरफ्तार
छात्रा ने कहा जेल से छूटने तक शादी के लिए करूंगी इंतजार




न्यूज विजन । बक्सर
जिले के धनसोई थाना क्षेत्र में गुरु और शिष्य के सम्मानित रिश्ते को एक शिक्षक ने तार-तार कर दिया.। टीचर अपने ही कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा को लेकर फरार हो गया। बाद में पुलिस ने दोनों को ट्रेन के जरिए शहर से बाहर जाने के दौरान रेलवे स्टेशन रोड स्थित नगर भवन के समीप से गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धनसोई थाना क्षेत्र के रहने वाले गोरख सिंह ने अपने ही कोचिंग में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा को प्रेम जाल में फंसा लिया. उसके बाद मंगलवार के उसे लेकर फरार हो गया. काफी देर बाद जब लड़की घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने इसकी लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद छात्रा के साथ गुरुजी को भी पुलिस ने रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।








बताया जा रहा है कि दसवीं क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा को लेकर गुरुजी इससे पहले भी भाग चुके हैं. जब पहली बार भागे थे तो 3 दिनों के अंदर ग्रामीणों ने खोजबीन कर शिक्षक को समझा- बुझाकर छोड़ दिया था, लेकिन दूसरी बार वो उसी छात्रा को लेकर फरार हो गए जिसके बाद परिजनों ने धनसोई थाने में नाबालिग छात्रा को प्रेम जाल में फंसा कर फरार होने का प्राथमिकी दर्ज कराई. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस दोनों को पकड़ लिया।
पुलिस के सामने पूछताछ के दौरान नाबालिग छात्रा ने बार-बार शिक्षक के साथ रहने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि वह अपने टीचर से ही प्रेम करती है और उसके प्रेम में कोई भी दीवार नहीं बन सकता है. आज नहीं तो कल जब वो जेल से छूटकर आएंगे और वह बालिग हो जाएगी तो उनसे शादी करेगी. जिसे सुनकर परिजनों के साथ पुलिस वाले भी हैरान थे. उधर शिक्षक को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।





