OTHERS
छठ व्रतियों के लिए रेडक्रॉस ने नाथ घाट एवं गायत्री घाट पर लगाया स्वास्थ्य एवं सहायता शिविर




न्यूज विजन । बक्सर
शहर के नाथ घाट एवं गायत्री घाट पर रेडक्रॉस सचिव श्रवण तिवारी की देखरेख में छठ व्रतियों के लिए की सुविधा के लिए सहायता एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था।
जिसमें रेडक्रॉस के राकेश सिंह, गिरधारी अग्रवाल, सुरेश संगम, संजय सिंह राजनेता, धनंजय सिंह, अवधेश कुमार, एम आलम बुलबुल उपस्थित रहे। वहीं जिला प्रशासन से एसडीपीओ धीरज कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी किशोरी चौधरी, डीटीओ, डीसीएलआर इत्यादि उपस्थित रहे।









