चौसा रेलवे स्टेशन जानेवाली जर्जर सड़क निर्माण को मिली हरी झंडी, सर्वे कार्य हुआ आरम्भ




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के चौसा प्रखंड क्षेत्र के चौसा रेलवे स्टेशन के जर्जर सड़क जो ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल बक्सर का है। जिसके निर्माण के लिए हरी झंडी मिलने बाद उक्त सड़क का सर्वे पूर्व जिला परिषद डॉक्टर मनोज कुमार यादव के उपस्थिति में कराया गया।










ज्ञात हो कि इस सड़क को लेकर कुछ माह पहले जिला लोक शिकायत पदाधिकारी के कार्यालय एवं विभाग के वरीय पदाधिकारियों के कार्यालय में जनहित में सड़क के जर्जर स्थिति को देखते हुए शिकायत दर्ज कराया गया था जिसके उपरांत विभाग द्वारा प्राथमिकता पर जांच कर विभाग को अवगत कराया गया। इसके उपरांत विभाग के निर्देश पर सर्वेयर ने आज सर्वे कर विभाग को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा भरोसा है कि चौसा रेलवे स्टेशन रोड का जल्दी ही कायाकल्प होगा। सड़क के साथ नाला,पूल और पुलिया का भी निर्माण होगा।
इस सड़क के निर्माण कार्य के लिए डीएम, एसडीओ, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग बक्सर प्रमंडल, सहायक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग चौसा एवं अन्य पदाधिकारी को ग्रामीण जनता की ओर से बहुत-बहुत बधाई। विभाग द्वारा सर्वे के दौरान कन्हैया मालाकार, कैप्टन अशोक यादव, ठाकुर प्रसाद कानू, गोविंद खरवार, जगदम्बा राम, प्रेम शर्मा, रामप्रवेश राम, शिवजी यादव उपस्थित रहे।

