OTHERS
चौसा न्यायीपुर में गरीबों व असहायों के लिए मुफ्त आँख जाँच शिविर का हुआ आयोजन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर पंचायत चौसा उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सह अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाडी विकास राज द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत गरीबों व असहाय लोगों के लिए निःशुल्क नेत्र जाँच सह मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन चौसा रेलवे स्टेशन न्यायीपुर में बुधवार को किया गया।












इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए विकास राज ने बताया की चौसा नगर पंचायत के अलावा आसपास के क्षेत्रों की जनता की सेवा के उद्देश्य से मुफ्त आंख जांच सह मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर आयोजित किया गया। शिविर में डॉ अभिषेक कुमार सिंह (छपरा मस्तिक चक) व मुकेश गुप्ता (चौसा बारे मोड़) नेत्र जाँच चिकित्सक के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान लगभग 400 लोगों का जाँच हुआ जिसमे 35 लोगो को ऑपरेशन के लिए भेजा जाएगा।

