चौसा नगर पंचायत में आरम्भ हुआ स्वच्छ तीर्थ कैंपेन, नप के सभी वार्डो में 21 जनवरी तक चलेगा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को नगर पंचायत चौसा क्षेत्र अंतर्गत सरकार के निर्देश पर 14 से 21 जनवरी तक चलने वाली स्वच्छ तीर्थ कैंपेन का शुभारंभ नगर पंचायत चौसा के मुख्य पार्षद किरण देवी ने चौसा दुर्गा मंदिर से स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम चौसा बाजार होते हुए बहादुरपुर एव गढ़ही दीवाल होते हुए दुर्गा मंदिर तक अभियान चलाया गया एवं वही समापन किया गया।








स्वच्छ तीर्थ कैंपेन के दौरान लोक सहायक स्वच्छता पदाधिकारी मोहम्मद अरशद हैदर नक़वी के द्वारा एनजीओ के सभी सुपरवाइजर, सफाई मित्रों एवं सामाजिक जीवन में काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा मंदिरों की साफ सफाई, चुना ब्लीचिंग पाउडर की छिड़काव किया गया। वही मुख्य पार्षद किरण देवी ने कहा की सरकार की जो स्वच्छता के प्रति सपना है उस सपना को पूरा करने के लिए मैं कटिबंध हूं चौसा नगर पंचायत कुसुमदार स्वच्छ और हरित बनाने के साथ महात्मा गांधी का सपना पूरा करने के लिए मरते दम तक कोशिश करती रहूंगी। कार्यक्रम में पूर्व जिला पार्षद डॉ मनोज कुमार यादव, दीपक कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शैलेश कुशवाहा, अशोक यादव, नरेंद्र कुमार, इंद्रजीत चौबे, श्रीमान पांडे, भारत पांडे, जितेंद्र कुमार, ईश्वर कुमार सिंह, जयप्रकाश दिनकर, सुरेंद्र राम, अतुल राम, सुनील राम, राकेश रावत, राजेश गोंड, शहाबुद्दीन राइन, सलामुद्दीन के अलावे भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।




