चौकीदार पुत्र की हत्या मामले में फरार चल रहे टॉप टेन अपराधी उमेश पासवान को पुलिस ने धर दबोचा
29 जून को रात दस बजे झमाझम बारिस के दौरान घर का दरवाजा खुलवा चौकीदार पुत्र टुनटुन पासवान की हत्या कर दी गयी थी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के देवढ़िया गॉव में बीते 29 जून को रात दस बजे झमाझम बारिस के दौरान घर पहुंच दरवाजा खुलवा चौकीदार पुत्र टुनटुन पासवान की हत्या कर दी गयी थी। जिसमें वांछित अपराधी जो फरार चल रहा था गुरुवार की शाम सरेंजा मोड़ के पास से शाम को एसपी मनीष कुमार के द्वारा गठित टीम ने हत्या में शामिल अपराधी उमेश पासवान को गिरफ्तार कर लिया।











शुक्रवार को पुलिस कप्तान मनीष कुमार ने प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि उमेश पासवान देवढिया गांव में चौकीदार बिरजा पासवान के पुत्र टुनटुन पासवान की हत्या के मामले में आरोपी था। इसके अलावा आर्म्स एक्ट में पहले से ही दोषी था। यह पिछले कई महीनो से फरार चल रहा था। जिसके लिए टीम बनाई गई थी। जिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इसे गिरफ्तार कर लिया है। इस टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार, राजपुर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार, डीआईयू प्रभारी युसूफ अंसारी, पुलिस अवर निरीक्षक संजय पासवान, शुभम राज एवं अन्य पुलिस बल के जवान इसमें शामिल थे।
ज्ञात हो की 30 जून की रात घर पर सो रहे टुनटुन पासवान को अपराध कर्मियों ने इसके दरवाजे पर पहुंचकर गोली मारकर हत्या कर दिया था। जिसमें इसके 12 वर्ष के पुत्र संजीव कुमार को भी गोली लगी थी। जिसका इलाज किया गया था घटना के बारे में मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने दर्ज की गई प्राथमिक की में बताया था कि गांव के कुछ लोगों के साथ आधा दर्जन से अधिक अपराध कर्मी हथियार लेकर रात को दरवाजा खुलवाया। दरवाजा खुलते ही इन लोगों के साथ बहस हुई इसी बीच लोगों ने चौकीदार बिरजा पासवान के पुत्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिया। जिससे वह घटनास्थल पर ही बेसुध होकर गिर पड़ा। इसकी आवाज सुन घर के अन्य परिजन भी आए. तब तक इसके पुत्र संजीव कुमार को भी गोली छूती हुई निकल गयी। जिस मामले में सभी अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही कर ली गई है। इनके पास से इस घटना में शामिल हथियार भी बरामद कर लिया गया है। वही घटना में शामिल अन्य अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। ,

