CRIME
कोचिंग गई छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो बना वायरल की धमकी दे किया छेड़खानी, हुआ एफआईआर




न्यूज विजन । बक्सर
जिले के डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के एक गांव में घर से कोचिंग गई एक छात्रा के साथ एक मनचले द्वारा पहले धोखे से आपत्तिजनक वीडियो बनाया लिया गया और फिर बाद में उसे वायरल करने की धमकी दे छेड़खानी की गई। इतना ही नहीं उसने छात्रा को आरोपित युवक ने डराकर जबदस्ती बात करने के लिए सिम लगा एक मोबाइल फोन भी दिया। परेशान लड़की ने घर आकर अपने परिजनों को आपबीती सुनाई तब उसके परिजन युवक के घर पहुंचे तथा मामले की शिकायत की लेकिन युवक के परिजनों ने शिकायत सुनने के बजाय पीड़िता के परिजनों से उलझ गया और अपशब्द बाते बोलने के साथ मारपीट पर उतारू हो गया।
इस संबंध में कृष्णब्रह्म थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि इस घटना को लेकर मुकेश कुमार समेत आठ लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।









