कैम्ब्रिज स्कूल के छात्र छात्राओं ने वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में बक्सर से दिलदारनगर तक किया सफर
बक्सर स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव कार्यक्रम के दौरान भारतीय रेल ने छात्र छात्राओं के बीच आयोजित कराई प्रतियोगिता




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार को भारतीय रेलवे द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बक्सर स्टेशन पर ठहराव के दौरान स्कूली बच्चों के बीच पेंटिंग एवं वक्तृत्व कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल बक्सर के छात्र-छात्राओं ने अपने हुनर का परचम लहराया।








भारतीय रेल द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में शामिल छात्र छात्राओ ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कैम्ब्रिज स्कूल की छात्रा वर्ग अष्टम की आद्या राय, द्वितीय स्थान पर बस वैष्णवी कक्षा 9, तृतीय स्थान पर आंचल कुशवाहा कक्षा अष्टम, इसके अलावा वक्तृत्व कला में प्रथम स्थान पर वंशिका अग्रवाल कक्षा अष्टम, द्वितीय स्थान आराध्या राय कक्षा अष्टम, तृतीय स्थान साक्षी कुमारी कक्षा 9 रही। भारतीय रेलवे द्वारा इन प्रतियोगी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री खाद्य उपभोक्ता मामले सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे उपस्थित रहे।


प्रतियोगिता में शामिल सभी छात्र छात्राएं 12 मार्च को वंदे भारत ट्रेन द्वारा बक्सर से दिलदारनगर तक के सफर का आनंद लिया। इसके साथ शिक्षक निखिल कुमार, कुमार अभिषेक, अभिनंदन त्रिपाठी एवं रिया शामिल रहे। यात्रा के दौरान बच्चे अत्यंत उत्साहित दिखे। बच्चों ने इस आयोजन के लिए भारतीय रेलवे को धन्यवाद दिया। विद्यालय के निदेशक डॉ मोहन चौबे, कार्यपालक प्राचार्य बी. एस. राव एवं प्राचार्य मिथिलेश कुमार चौबे ने रेलवे को इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया एवं बच्चों को उनकी सफलता की बधाई दी।

