CRIME
ओडी गांव में संदेहास्पद स्थिति में फंदे से झूल विवाहिता ने की खुदकुशी




न्यूज विजन । बक्सर
जिले के इटाढ़ी थाना अंतर्गत ओड़ी गांव में एक नवविवाहिता ने संदेहास्पद परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओड़ी गांव निवासी राकेश कुमार दीपक की 22 वर्षीय पत्नी पूजा कुमारी ने बुधवार की शाम अपने ही घर में पंखे की कुंडी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना धीरे-धीरे गांव में फैल गई। ग्रामीणों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी। थानाध्यक्ष कमलनयन पांडेय का कहना है कि फिलहाल विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों से एफआईआर दर्ज कराने के बाद मामले की जांच की जाएगी।

