OTHERS
एसडीएम बनी श्रेया को महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन ने कर्मवीर सम्मान से नवाजा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन ने सोमवार को शहर के मेन रोड तड़का नाला के समीप लल्लू प्रसाद व इंदु देवी की पुत्री श्रेया कुमारी को 67 वी बीपीएससी में एसडीएम पद के लिए चयन किये जाने पर महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे के निर्देशानुसार शाहाबाद संयोजक रवि राज एवं जिले की टीम श्रेया के घर पहुंच कर्मवीर सम्मान से सम्मानित किया। वही मौके पर संस्था के शाहाबाद संयोजक रवि राज ने बताया कि संस्था के द्वारा शिक्षा ,संस्कृति, समाज सेवा में समर्पित लोगों को सम्मानित किया जाता है।

