OTHERS

एसटीपीएल के खिलाफ 480 वें दिन जारी रहा धरना, 11 सूत्री मांग पूरी न होने पर पूर्ण रूप से कार्य बन्द कराएंगे 

वरीय अधिकारियों के सहयोग से हो रहा है मजदूरी घोटाला : रामप्रवेश सिंह यादव 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

गुरुवार को प्रभावित किसान खेतिहर मजदूर मोर्चा, चौसा के बैनर तले मुरा बाबा तथा चौसा रेलवे क्रॉसिंग दोनों जगहों पर चल रहा किसानों का आंदोलन के 480 वें दिन भी जिला प्रशासन तथा STPL थर्मल पावर प्लांट के तानाशाही रवैया के खिलाफ धरना प्रदर्शन जारी रहा। जिसकी अध्यक्षता इंटक के प्रदेश महासचिव रामप्रवेश सिंह यादव तथा संचालन शिवजी तिवारी ने किया। धरना में मौजूद किसान वक्ताओं ने कहा कि प्रभावित किसान खेतिहर मजदूर मोर्चा के विधि सम्मत 11 सूत्री मांग को अगर तत्काल लागू नहीं किया गया तो STPL कंपनी का पूर्ण रूप से कार्य बन्द करने पर हम लोग बाध्य हो जाएगे।

 

 

धरना को सम्बोधित करते हुए रामप्रवेश सिंह यादव ने कहा कि जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी तथा STPL कंपनी के वरीय पदाधिकारी दोनो मिलकर जिस तरह मुख्य प्लांट के लिए अधिग्रहित की गई जमीन मे घोटाला किए है। ठीक उसी तरह वर्तमान में यहां कार्यरत मजदूरों के मजदूरी मे भी बड़ा घोटाला किया जा रहा है और इसमे पूर्ण रूप से बक्सर जिला के एक वरीय पदाधिकारी का भरपूर सहयोग मिल रहा है। असमाजिक प्रवृत्ति के लोग व स्थानीय संवेदको द्वारा धरनारत किसान मजदूर बेरोजगार नौजवान को स्थानीय पुलिस को मेल मे लेकर फर्जी मुकदमा कराकर फंसाने का कार्य कर रही है।

 

चौसा रेलवे क्रासिंग पर बैठे धरनार्थियों को STPL कंपनी के वरीय पदाधिकारी द्वारा दिग्भ्रमित करने का उनके द्वारा भरपूर प्रयास किया गया. लेकिन वहाँ धरना पर बैठे किसानों द्वारा साफ शब्दों मे कह दिए कि किसानों को ठगना बंद करिए और चोर की भाँति यहाँ मत आइए। पहले उन किसानों से वार्ता करीए जो किसान मजदूर बेरोजगार नौजवान पिछले 15 माह से धरना पर बैठे है। हम सारे किसान मजदूर बेरोजगार नौजवान अपना हक ले के रहेगे अब न ही आप लोगों के बहकावे मे आएगे और न ही ठगने वाले है। हमलोग अपना हक अधिकार विधी सम्मत ले के रहेगे। अभी तक वाटर कॉरिडोर और रेल कॉरिडोर का अधिग्रहण के समस्याओ का समाधान ही नहीं हुआ। जबतक समाधान नहीं हो जाता तब तक कहीं भी कंपनी को कार्य नहीं करने दिया जायेगा।

 

इस दौरान बुच्चा उपाध्याय, अंशु चौबे, लालजी कुशवाहा, रामअवध सिंह यादव, नन्द कुमार शर्मा, राजेश तिवारी,अनिल तिवारी, नन्दलाल सिंह, राहुल राय,अनिल दुबे, द्वरिका चौधरी, शिवमुरत राजभर, जगदीश साह, चुनमुन साह, धुमा राजभर, गोरख नाथ पांडेय, जितेंद्र राय, दीनानाथ राजभर, उपेन्द्र पासवान, श्यामलाल चौधरी, रामाकांत राजभर, केशव चौधरी आदि मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button