ऋषिकेश से तीन दिवसीय गंगा जागरूकता प्रशिक्षण प्राप्त कर पहुंचे सतीश श्रीवास्तव गंगा स्वच्छता के प्रति लोगो को करेंगे जागरूक




न्यूज़ विज़न। बक्सर
भारत सरकार अर्थ गंगा एवं परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश द्वारा आयोजित “गंगा जागरूकता एवं आरती कार्यशाला” में शहर के समाजसेवी/रंगकर्मी/गंगासेवी सतीश श्रीवास्तव मनमीत को नमामि गंगे द्वारा चयनित कर प्रशिक्षण को भेजा गया।








सतीश मनमीत जी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम योग एवं तप की नगरी ऋषिकेश में आयोजित की गयी। जिसका उदघाटन 28 अक्टूबर को परमार्थ निकेतन आश्रम के परम श्रद्धेय स्वामी श्री चिदानंद महाराज जी ने वैदिक मंत्रो का उचारण करते हुए द्वीप प्रज्वललित करके किया और जिसका समापन 30 अक्टूबर को गंगा महाआरती एवं राष्ट्रीय गान जन गण मन से किया गया।



तीन दिवसीय कार्यशाला में गंगा को प्रदूषण मुक्त करने जल एवं नदी संरक्षण, पर्यटन को बढ़ावा देने और घाट पर गंगा आरती कैसे हो इसपर प्रशिक्षण दिया गया। इसका मुख्य उद्देश्य आमजनमानस को गंगा स्वछता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। जिसमें मुझे बक्सर जिले का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। अंत में सभी प्रतिभागियों को अंग वस्त्र, एक-एक रुद्राक्ष का पौधा एवं माला देकर समान्नित करते हुए विदाई दी गई।

