सरकारी अस्पतालों में आ रहे बदलाव से समाज के हर व्यक्ति स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे है : एसडीओ
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला उप शाखा डुमरांव द्वारा मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार कार्यक्रम आयोजित


न्यूज़ विज़न। बक्सर
केंद्र व बिहार सरकार अनवरत शिक्षा, स्वास्थ्य पर काफी जागरूक है और समाज के प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए महत्वाकांक्षी योजना समाज के एक-एक व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास हो रहा है, एक इंसान कैसे स्वस्थ रहे इस पर अनवरत कार्य हो रहे हैं। सरकारी अस्पतालों की स्थिति में भी गुणात्मक बदलाव से समाज के हर व्यक्ति स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहा है। उक्त बातें रविवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला उप शाखा डुमरांव के द्वारा आयोजित मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार कार्यक्रम के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार कहा।








इस अवसर पर सैकड़ों रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण सोसाइटी में उपस्थित चिकित्सक के द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के दौरान किया गया। शिविर का उद्घाटन एसडीओ ने फीता काटकर किया। संस्थान के सचिव शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर बालेश्वर सिंह ने इस अवसर पर सभी सदस्यों का चंदन, वंदन और अभिनंदन मंच के माध्यम से किया। इस अवसर पर पीड़ित मानवता की सेवा के लिए संस्थान के द्वारा विगत वर्ष और इस वर्ष किए जाने वाले कार्यक्रम के रूप रेखा पर परिचर्चा हुआ।
कार्यक्रम में विमलेश कुमार, डॉ मनीष कुमार शशि, मोहन गुप्ता इत्यादि सराहनीय रहा। शिविर में डॉ बी एल प्रवीण, डॉक्टर शैलेश कुमार, डॉ जितन कुमार, डॉ उमेश पाठक मझवारी, डॉक्टर अजय कुमार, डॉक्टर विनीता कुमारी, डॉ लीना कुमारी, डॉ सुमित सौरव, डॉ मनीष कुमार शशि, धीरज कुमार, विमलेश पांडे, विमलेश कुमार सिंह, उमेश कुमार गुप्ता, अशोक कुमार सिंह, धीरेंद्र सिंह, अजय राय,सोनू राय, लक्ष्मी नारायण पाठक, बंशीधर मिश्रा, मोहन गुप्ता, रक्षा सिंह, राजीव रंजन सिंह, खुर्शीद आलम, डॉ भास्कर मिश्रा इत्यादि मौजूद रहे।





