इटाढ़ी प्रखंड के दस टीबी मरीजों को मिथिलेश पाठक ने लिया गोद




न्यूज विजन | इटाढ़ी
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इटाढ़ी में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत के तहत जिले के समाजसेवी मिथिलेश कुमार पाठक द्वारा निश्चय मित्र बनकर प्रखंड के 10 मरीजों को आजीवन गोद लिया गया तथा निश्चय पोषण कीट मरीजों को मुहैया कराया गया।
कार्यक्रम को संचालित करते हुए नागेश दत्त पांडेय ने बताया कि मिथिलेश पाठक ने ऐतिहासिक पहल की है जो समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा। वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी श्रीनिवास उपाध्याय ने कहा कि इंदु कुमारी एसटीएसस से प्रेरित होकर मिथिलेश पाठक ने उनका आभार व्यक्त किया तथा कहा की इटाढ़ी प्रखंड जिले में नंबर वन बनेगा। वही मिथिलेश पाठक ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मरीजों की सेवा करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा सिर्फ छः माह के लिए नहीं बल्कि आजीवन इटाढ़ी के दस 10 मरीजों का निश्चय पोषण देता रहूंगा। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने डॉ राकेश राज, इंदु कुमारी, अभिषेक सिन्हा, श्री प्रकाश दुबे, राजीव रंजन पाठक, मुकेश सिन्हा, गौरव कुमार, राहुल कुमार, जफर आलम, अजीत कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

