आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन पर चलाया सघन चेकिंग अभियान, बिना टिकट 40 पकड़ाए
महिला व दिव्यांग बोगी में बगैर वैध यात्रा करना पड़ सकता है महंगा




न्यूज विजन | बक्सर
रेलवे मजिस्ट्रेट आरा भोजपुर के द्वारा स्थानीय स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। कोर्ट कैंप के दौरान महिला बोगी में यात्रा करने वाले एवं दिव्यांग बोगी में बिना वैध प्राधिकार के यात्रा करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार के दिशा निर्देशन जांच अभियान चलाया गया।
रेल अधिनियम के तहत चलाये गए विशेष अभियान में 40 लाेगाें काे रेलवे के विभिन्न धाराओं में पकड़ा गया। इस दौरान स्टेशन प्लेटफार्म एवं स्टेशन परिसर में अवैध तरीके से घूमने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध भी रेल अधिनियम के तहत विशेष अभियान चला गया। जिसमें कुल 40 व्यक्तियों के विरुद्ध रेल अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर जुर्माना वसूल किया गया। निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार द्वारा बताया गया कि रेलवे स्टेशन एवं परिसर में बिना वैध प्राधिकार के घूमने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध लगातार अभियान जारी है। जिसमें रेल अधिनियम के तहत उचित कार्रवाई की जाती रहेगी।

