आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए होली पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाएं, कार्यक्रम के आयोजन के पूर्व अनुमति प्राप्त कर लें : डीएम
होली पर्व के मद्देनजर डीएम एसपी ने किया शांति समिति की बैठक




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार को जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में आगामी होली पर्व के दृष्टिगत जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में की गई। जिसमे उपस्थित जिला शांति समिति के सदस्यों के द्वारा होली पर्व को लेकर अपने-अपने सुझाव जिला पदाधिकारी के समक्ष रखा गया एवं विमर्श किया गया।








डीएम द्वारा उपस्थित जिला शांति समिति के सभी सम्मानित सदस्यों, सभी जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को आदर्श आचार संहिता (MCC) के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराते हुए पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने का अनुरोध किया गया। आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत समिति के सभी सदस्यों से अनुरोध किया गया कि किसी भी कार्यक्रम के आयोजन से पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव से पूर्व अनुमति प्राप्त कर लेंगे। कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया गया कि कि आगामी पर्व के पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव से समन्वय स्थापित कर पर्व के निमित्त सभी रूट की सूची प्राप्त कर लेंगे तथा मूर्ति की ऊंचाई को ध्यान में रखते हुए रूट में सभी लटके, बिजली के नंगे तारों को निश्चित रूप से मरम्मती/ठीक करा लेंगे। इस आशय का प्रमाण पत्र भी सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निश्चित रूप से समर्पित करेंगे।


जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि संबंधित थाना के साथ समन्वय स्थापित कर शांति समिति की बैठक कराना सुनिश्चित करेंगे। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि बाइक गश्ती के माध्यम से पर्व के दौरान विधि व्यवस्था पर नजर बनाए रखेंगे। सोशल मीडिया पर किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट पर अविलंब संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करेंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, उप विकास आयुक्त महेंद्र पाल,अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह, जिला स्तरीय पदाधिकारी, जिला स्तरीय शांति समिति के सम्मानित सदस्य एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

