अरक गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान चली गोली, एक घायल




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र अंतर्गत अरक गांव में सरस्वती पूजा के पश्चात मूर्ति विसर्जन के दौरान गांव में गाना बजाने को लेकर युवाओं के दो गुट भिड़ गए। विवाद में एक युवक ने दुसरे युवक को गोली मार दी। जख्मी युवक को तत्काल इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।








घटना के सम्बन्ध में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अरक गांव में मूर्ति विसर्जन किया जा रहा था। गांव के ही बिंद टोली के समीप युवकों का दो गुट बजाने को लेकर भिड़ गए। इसी दौरान एक युवक के द्वारा गोली चला दी गई। गोली स्थानीय गांव के ही रवि कुमार सिंह पिता सत्येंद्र सिंह को जा लगी। युवक को तत्काल इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस पीड़ित से पूछताछ के आधार पर जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष द्वारा आवेदन मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

