अभाविप ने महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान का किया शुभारम्भ
पूर्व में छात्र छात्राओ की समस्या को लेकर महाविद्यालय प्रशासन को दिए गया मांग पत्र अबतक नहीं हुआ कोई कार्यवाई




न्यूज़ विज़न। बक्सर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महर्षि विश्वमित्र महाविद्यालय इकाई द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान का शुरुआत किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व काॅलेज अध्यक्ष अंकित पांडेय और संचालन काॅलेज मंत्री अभिषेक गुप्ता ने किया।








हस्ताक्षर अभियान के दौरान सभा को संबोधित करते हुए बक्सर भोजपुर के विभाग सह संयोजक अविनाश पाण्डेय ने कहा कि लगातार छात्रहित की समस्याओं को लेकर महाविद्यालय प्राचार्य को मांगपत्र दिया जा रहा था लेकिन किसी भी मांग पर कोई कारवाई नही हो रही है। जिसको लेकर विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की है। वही जिला संयोजक अमित केशरी ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन द्वारा केवल अश्वासन दिया जाता है। विद्यार्थी परिषद की महाविद्यालय इकाई द्वारा दिया गया मांग पत्र को अनदेखा करना कही न कही महाविद्यालय प्रशासन की घोर लापरवाही प्रदर्शित कर रहा है। वही नगर मंत्री अभिनंदन मिश्रा ने कहा कि पूछताछ काउंटर, छात्रा सामान्य कक्ष ,शुद्ध पेयजल, वाचनालय आदि समस्याओ को लेकर महाविद्यालय प्रशासन को कितने मांगपत्र दिया गया लेकिन एक भी मांगपत्र पर कोई कारवाई नही की गई। जिसको लेकर विद्यार्थी परिषद की महाविद्यालय इकाई के द्वारा हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत किया गया। अगर सभी मांगों पर कारवाई करने के लिए विद्यार्थी परिषद के द्वारा चरणबद्ध आंदोलन का शंखनाद किया गया।



मौके पर अभाविप के पूर्व प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मनीष सिंह, नगर सह मंत्री विराज सिंह, शशिकांत, विवेक पांडेय, प्रियांशु शुभम, राहुल कुमार, राहुल गुप्ता ,सत्यम गुप्ता, आदित्य कुमार, आलोक कुमार, अंशिका सिंह, प्रज्ञा कुमारी , पुनम सिंह समेत सैकड़ों छात्र छात्रा शामिल हुए।

