OTHERS

अपर मुख्य सचिव के निर्देश के बावजूद जिला में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षको का अबतक नही हुआ प्रोन्नति

शिक्षक प्रोन्नति संघर्ष मोर्चा ने बैठक कर किया खेद प्रकट

न्यूज विजन । बक्सर
मंगलवार को बुनियादी विद्यालय परिसर में जिला स्नातक ग्रेड के शिक्षकों की एक बैठक प्रोन्नति संघर्ष मोर्चा के संयोजक यतीन्द्र कुमार चौबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग बिहार के निर्देश एवं निदेशक प्राथमिक शिक्षा बिहार पटना के आदेश के आलोक में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षको को अपने ही वेतनमान में प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति देना है।

मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेश के आलोक में पटना, भोजपुर, रोहतास, कटिहार, सीतामढ़ी, सिवान, मधुबनी आदि जिलों में प्रधानाध्यापक पद पर उक्त आदेश के आलोक में प्रोन्नति दे दी गयी है। लेकिन बक्सर जैसे छोटे जिला में अभीं तक कोई सुगबुगाहट नहीं है। जिस पर खेद प्रकट करते हुए यतींद्र चौबे ने बताया कि मध्य विद्यालयों में कुल 460 पद में वर्षों से एक भी प्रधानध्यापक पदस्थापित नहीं हैं। बैठक के पश्चात शिक्षकों का एक सामूहिक शिष्टमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर प्रोन्नति देने हेतु अनुरोध किया। वार्ता में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आश्वस्त किया कि यथाशीघ्र प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति दिया जायेगा।
बैठक में संजीव तिवारी, वीरेन्द्र वर्मा, जगनारायण प्रसाद, अखिलेश्वर कुमार चौबे, अरुण कुमार सिंह, अभिनीत सिन्हा, मु0 आशिक, अशोक पांडेय, रविन्द्र राउत, लालबहादुर सिंह, मुकेश,सिंह, शैलेन्द्र पांडेय, विनोद पाण्डेय, विनोद कुमार, युगल किशोर चौबे, सुशील कुमार श्रीवास्तव, संजीव कुमार, पतिराम सिंह, कृष्ण कुमार मिश्र, सुनील कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button