अपनी मांगों को लेकर डॉक्टरो ने काली पट्टी बांध जताया विरोध, 18 और 19 को बंद रहेगी ओपीडी सेवा
बिहार के सभी चिकित्सको को कार्यस्थल पर सुरक्षा समेत अन्य सात सूत्री मागों को लेकर राज्य भर में जारी है विरोध




न्यूज विजन | बक्सर
भासा के सुरक्षा सहित अन्य सात सूत्री लम्बित मांगों को लेकर सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल समेत सभी पीएचसी पर चिकित्सको ने बुधवार एवं गुरुवार को काली पट्टी बांध कर विरोध जताया। वही 18 व 19 अगस्त को जिले सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा पूरी तरह बंद रहेगा।
इस दौरान बक्सर स्वास्थ्य सेवा संघ के सचिव डा. संजय कुमार ने कहा कि बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ, बिहार के सभी चिकित्सको को कार्यस्थल पर सुरक्षा समेत अन्य मागों को लेकर सरकार की ओर से लगातार प्रयासरत रही है, पर अभी तक कोई संतोषप्रद निर्णय नहीं लिया गया है। जिसको लेकर 6 अगस्त को पटना के आई.एम.ए. हॉल में भासा की मिटिंग हुआ जिसमें सदस्यों द्वारा सरकार के समक्ष अपनी मांग रखते हुए कहा गया की कार्यस्थल पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था को बहाल करने के लिए स्वास्थ्य पुलिस बल की व्यवस्था की जाय एवं मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। विपार्ड ट्रेनिंग के दौरान चिकित्सकों को उचित आवासीय, भोजन एवं पेय जल की व्यवस्था सुनिश्चित होने और चिकित्सकों के साथ सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित होने के बाद ही अगले बैच को भेजा जाय। विपाई के 70 बैच के ट्रेनिंग के दौरान 12 चिकित्सकों पर कोई भी अनुशासनात्मक कारवाई नही की जाय। कार्य अवधि का निर्धारण एवं आवासीय सुविधा के बिना बायो मैट्रिक अटेंडेंस के लिए चिकित्सकों को बाध्य नहीं किया जाय। सेवारत चिकित्सकों की 30 प्रतिशत पी.जी., डी.एन. बी. में सीट निर्धारित की जाय। पदस्थापन/गृह जिला एवं पति/पत्नी पदस्थापन की प्रक्रिया की जाय। वही उन्होंने कहा कि विरोध के क्रम में 18,19 अगस्त को जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा बाधित रहेगा।








इस दौरान इमरजेंसी सेवा जारी रहेगी। इस दौरान डॉ आर.बी. प्रसाद, डॉ एस. एन. उपाध्याय, डॉ संजय कुमार, डॉ गिरीश कुमार, डॉ अमलेश कुमार, डॉ संजय कुमार पासवान, डॉ गीता कुमारी, डॉ गोपाल कृष्ण यादव, डॉ अशोक कुमार पासवान, डॉ नमिता सिंह, डॉ चंद्रमणि बिमल, डॉ सुमित सौरव, डॉ आर के गुप्ता, डॉ शालिग्राम पांडेय, डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ विनय कुमार, डॉ प्रेमचंद, डॉ मितेंद्र कुमार, डॉ कमलेश कुमार, डॉ अंजनी कुमार समेत अन्य चिकित्सको ने काली पट्टी बांध विरोध जताया।

