अनिश्चित कालीन हड़ताल पर गए एमवी कॉलेज में शिक्षकेतर कर्मचारी, पठन पाठन व नामांकन बाधित
कॉलेज परिसर में कर्मचारियों और शिक्षको को सुरक्षा की मांग




न्यूज विजन। बक्सर
मंगलवार को एम वी कॉलेज में छात्रों और प्रोफेसर के बीच हुई मारपीट के बाद शिक्षेकेतर कर्मचारी संघ के सचिव अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में अनिश्चित कालीन के लिए कॉलेज में पठन पाठन व नामांकन कार्य बंद कर हड़ताल पर बैठ गए है।
ज्ञात हो कि बी ए पार्ट वन में नामांकन के लिए समय बहुत ही कम है और इस परिस्थिति में कॉलेज में नामांकन कार्य बंद कर दिए जाने से छात्र छात्राओं और अभिभावकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही हड़ताल पर बैठे कर्मियों व शिक्षको ने कहा कि महाविद्यालय परिसर में असमाजिक तत्वों से जबतक विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सुरक्षा मुहैया नहीं कराया जाएगा हमलोग कॉलेज परिसर में उपस्थित होकर कार्य बाधित रखेंगे। धरने पर वीरेंद्र कुमार पांडे, चिनमय प्रकाश झा, दयाशंकर तिवारी, डॉक्टर अमित कुमार मिश्रा, शैलेंद्र नाथ पाठक, सुनील कुमार, अभय कुमार मिश्रा, राजीव रंजन कुमार, रंजीत कुमार श्रीवास्तव, कन्हैया प्रसाद, कुंती देवी, सरिता कुमारी, रंजू देवी, शांति कुमारी, अनिल कुमार, सुरेश सिंह, रंगनाथ तिवारी, राजेश्वर प्रसाद, हरगोविंद सिंह, विनायक पाठक, टुनटुन मिश्रा, शिवम भारद्वाज समेत अन्य शामिल रहे।

