अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्यता अभियान को लेकर हुई बैठक, सौंपी गई जिम्मेवारी




न्यूज विजन। बक्सर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई द्वारा रविवार को स्थानीय कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सदस्यता अभियान और महाविद्यालय गतिविधियों सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक का प्रारंभ नगर कार्यसमिति की सदस्य पूजा कुमारी के द्वारा परिषद गीत गाकर किया गया।
बैठक के दौरान अपने अमृतकाल में सदस्यता अभियान के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा की गई जिसमें आगामी 7 अगस्त से 29 अगस्त तक तीन चरणों में विद्यार्थी परिषद के द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत प्रथम चरण 07 अगस्त से 14 अगस्त तक जिले के सभी +2 महाविद्यालय में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और दूसरे चरण 16 अगस्त से 19 अगस्त तक जिले के सभी शिक्षकगण के बीच सदस्यता अभियान चलाया जाएगा जिसमें सभी अंगीभूत/मान्यता प्राप्त महाविद्यालय परिसर के शिक्षक, सभी+2 विद्यालयों के शिक्षक और सभी उच्च विद्यालय के शिक्षक भाग लेंगे। सदस्यता अभियान के तीसरे चरण 20 अगस्त से 29 अगस्त तक सभी महाविद्यालयों में छात्रों के बीच सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।
बैठक के दौरान सर्वसम्मति से बक्सर जिले के सदस्यता अभियान प्रमुख का दायित्व बक्सर नगर के नगरमंत्री प्रियांशु शुभम को दिया गया तथा जिला सह सदस्यता अभियान प्रमुख का दायित्व अंशिका कुमारी और अभिनंदन मिश्रा को दिया गया। वही नगर सदस्यता अभियान प्रमुख का दायित्व अंकित कुमार पांडेय को दिया गया। अंकित पाण्डेय ने कहा कि सदस्यता अभियान नगर के सभी महाविद्यालयों और कोचिंग संस्थान में चलाएंगे।शिक्षक सदस्यता अभियान प्रमुख अविनाश पाण्डेय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद केवल विद्यार्थीयो का ही संगठन नही है बल्कि एक शिक्षा परिवार की संकल्पना करने वाला संगठन है और शिक्षा परिवार में शिक्षक और छात्र दोनों लोग कार्य करते है यही कारण है कि विद्यार्थी परिषद अन्य छात्र संगठन से अलग होता है।
बैठक में जिला संयोजक अमित केसरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुश्री गोल्डी कुमारी, मनीष कुमार सिंह, राहुल गुप्ता, विराज, सत्यम कुमार, विवेक कुमार समेत जिले के सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इसके पश्चात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व कार्यवाहक मदन दास देवी तैलचित्र पर पुष्पांजलि, दीप प्रज्ज्वलित करके तथा दिवंगत आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रख कर उन्हे श्रद्धाजली अर्पित की गई।

