माँ के नाम बच्चों का तोहफ़ा : किड्जी प्री स्कूल में मदर्स डे पर झलक उठा भावनाओं का सागर




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार की शाम शहर के बाईपास रोड स्थित किड्जी प्री-स्कूल में मदर्स डे के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आयोजित इस कार्यक्रम में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने अपनी माताओं के लिए एक ऐसा दिल छू लेने वाला कार्यक्रम प्रस्तुत किया कि उपस्थित सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए।







रंग-बिरंगी पोशाकों में सजे बच्चों ने “आई लव मॉम” के बोर्ड हाथ में लेकर जब मंच पर कदम रखा, तो पूरा माहौल भावनाओं से भर गया। बच्चों ने अपनी माताओं के लिए खुद द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स और शुभकामना कार्ड भेंट किए। कार्यक्रम में बच्चों और उनकी माताओं के बीच चुटीले सवाल-जवाब भी हुए, जिससे माहौल में हल्कापन और हंसी-खुशी का संचार हुआ। खास बात यह रही कि बच्चों के अनुरोध पर माताओं ने भी उनके लिए प्यारे-प्यारे गीत गाए तथा माँ-बच्चों ने युगल नृत्य भी किए।

शिक्षिकाओं ने बच्चों को मदर्स डे के महत्व के बारे में बताया और उन्हें माताओं के प्रति सम्मान और कृतज्ञता का भाव रखने की सीख दी। इस सुंदर आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के निदेशक राजकमल, प्रधानाध्यापिका आरती कुमारी, तथा राम प्रसाद सिंह, रोहित, सुषमा, प्रियंका, पूजा, रीमा, रिंकू, रिद्धि, सिमरन, मीरा सहित सभी कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।

