OTHERS

आप भी अपने बेटों की शादी दहेज न लेकर करें ताकि बेटी का परिवार कर्ज के बोझ में नहीं दबे : गोविन्द

गोविन्द एवं आँचल की दहेज़ मुक्त शादी की हो रही है चर्चा 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

रविवार को बक्सर में हुई एक शादी चर्चा का विषय रही। इस शादी में दुल्हा बने प्लस टू बालिक उच्च विद्यालय ब्रह्मपुर के बीपीएससी शिक्षक गोविंद शर्मा एवं दुल्हन के रूप में बक्सर व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता प्रमोद शर्मा व उषा देवी की बेटी आंचल की शादी बिना दहेज के हुई। लड़के पक्ष ने इस शादी के लिए दहेज नहीं लिया था। जिस कारण शादी में आए मेहमान व रिश्तेदार दुल्हा तथा उसके परिवार की तारीफ कर रहे थे।

 

वही दुल्हा बने बीपीएससी शिक्षक गोविंद ने कहा कि समाज में फैली हुई बुराइयों को खत्म करने के उद्देश्य को लेकर हमने दहेज मुक्त विवाह करने का निश्चय किया था। इस विवाह से दोनों परिवार काफी खुश हैं और हम समाज को संदेश देना चाहते हैं कि अपने बेटों की शादी दहेज ना लेकर करें। जिससे बेटी वाले परिवार को कोई बोझ ना पड़े और उसका परिवार कर्ज के बोझ में नहीं दबे। उन्होंने कहा कि समाज से दहेज रूपी दानव को मिटाने के लिए ही उन्होंने दहेजमुक्त शादी का संकल्प लिया था। उन्होंने कहा यदि मेरे इस प्रयास से कुछ परिवारों को भी सद्बुद्धि मिले तो मैं खुद को गौरवान्वित समझूंगा।

बता दें कि यह शादी रविवार को शहर के नया बाजार स्थित के-5 बैंक्वेट हॉल में पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई। गोविन्द शर्मा के पिता लक्षमण शर्मा नागालैंड पुलिस से वर्ष 2013 में सेवानिवृत हुए है, वही माता रम्भा देवी गृहणी है। इनका आवास नगर के वार्ड 14 स्थित विराट नगर में है। वही आंचल के पिता पेशे से अधिवक्ता प्रमोद शर्मा एवं उषा देवी की पुत्री है जो जिले के कोरान सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत अदफा गांव रहने वाले है।

इस विवाह में वर वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे लोगों ने दहेजमुक्त शादी की काफी सराहना की और समाज को इससे सिख लेने को कहा। जिसमें तारकेश्वर प्रसाद जायसवाल, शशि गुप्ता उर्फ़ डब्बू, जय तिवारी, पूनम रविदास भाजपा जिला महामंत्री, सुनील राम जिला मुख्यालय प्रभारी भाजपा, दिनेश कुमार यादव प्रभारी प्रधानाध्यापक,$2 प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय ब्रह्मपुर, संजय विकास त्रिपाठी अपर थानाध्यक्ष औद्योगिक, रामबिहारी के अलावा विश्वकर्मा समाज के दर्जनों सदस्य, रितेश शर्मा, यादव लाल शर्मा, प्रह्लाद शर्मा, सीता शर्मा, बुटन शर्मा, संतोष शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, गोलू, छोटू समेत सैकड़ो लोगों ने वर वधु को आशीर्वाद दिया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button