OTHERS

विश्व रक्तदाता दिवस पर विशेष : जिस्म नहीं, जज़्बा है ये – 78 बार रक्तदान कर बक्सर के प्रियेश ने रच दिया इतिहास

पांच युवाओ के साथ मिलकर खड़ा किया “Beautiful Life Only On Donating BLOOD” नामक सामाजिक संगठन 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

बक्सर नगर के रहने वाले प्रियेश रंजन ने रक्तदान के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम की है। अब तक 78 बार रक्तदान कर चुके प्रियेश सिर्फ एक रक्तदाता ही नहीं, बल्कि पूरे जिले और राज्य के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुके हैं। जहाँ आमतौर पर साल में चार बार रक्तदान की सलाह दी जाती है, वहीं प्रियेश ने साल 2020 में रिकॉर्ड 6 बार रक्तदान कर सभी को चौंका दिया। उन्होंने सिर्फ आंकड़ों की नहीं, भावना और ज़िम्मेदारी की भी पराकाष्ठा दिखाई। विशेष रूप से लॉकडाउन के दौरान, जब लोग घरों से निकलने में हिचक रहे थे, तब उन्होंने प्रशासन की लाठियाँ खाकर भी एक थैलेसीमिया पीड़ित के लिए रक्तदान किया — जो वास्तव में जीवनदान जैसा कार्य था।

 

प्रियेश के इस समर्पण और निस्वार्थ सेवा को कई मंचों पर सराहा गया है। उन्हें सम्मानित करने वालों में शामिल हैं:
* UNICEF की CFO
* स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय (2021)
* उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (2023)
* रेड क्रॉस बिहार प्रेसीडेंट
* गृह सचिव विकास वैभव
* बक्सर जिला प्रशासन द्वारा उत्कृष्ट सेवा सम्मान
* न्यूज़ विज़न सोशल मीडिया द्वारा जिला आइकॉन अवार्ड

 

‘Beautiful Life Only On Donating BLOOD’ संस्था

प्रियेश न केवल स्वयं नियमित रक्तदाता हैं, बल्कि वे “Beautiful Life Only On Donating BLOOD” नामक सामाजिक संगठन के संस्थापक एवं संचालक भी हैं। इस संगठन में:

20+ नियमित रक्तदाता
175+ कुल रक्तदाता युवक-युवतियाँ
प्रत्येक माह निजी खर्च पर रक्तदान शिविर का आयोजन

प्रियेश बक्सर ही नहीं, बल्कि बिहार के अन्य जिलों और अन्य राज्यों में भी रक्तदान के लिए आमंत्रित होते रहते हैं। उन्हें लोग “ब्लड मैन”, “रक्तदान की मशीन”, “ब्लड बैंक की रीढ़”, “ज़िंदा फरिश्ता” जैसे उपनामों से जानते हैं।

नियमित रूप से साल में 4 बार रक्तदान करने वाले प्रेरणादायक नाम:

रवि शंकर शर्मा (32 बार)
प्रविव रंजन (30 बार)
गौरव (32 बार)
अखिलेन्द्र कुमार चौबे (32 बार)
प्रभा रंजन (28 बार)
राजा बाबू (19 बार)
अखिलेश राय (16 बार)
सौरभ टैबरीवाल (19 बार)
राजा चौधरी (16 बार)
लाल बाबू पांडेय (7 बार)
अनमोल अग्रवाल, अनूप कुमार, प्रभात कुमार, अभिषेक लोहिया, छोटू गुप्ता, दीपक कुमार – (06 बार प्रत्येक)

रक्त वीरों का संदेश :-

प्रविव रंजन, जिन्होंने अब तक 30 बार रक्तदान किया है, कहते हैं:

> “आओ मिलकर एक ऐसे युग का निर्माण करें, जहाँ खून की कमी से किसी की जान न जाए।”

रवि शंकर शर्मा, 32 बार रक्तदान कर चुके हैं, उन्होंने अपील की:

> “अपने जन्मदिन या वर्षगांठ जैसे शुभ अवसरों को यादगार बनाएं — रक्तदान करें, जीवनदान करें, पुण्य कमाएं। ये एक ऐसा माध्यम है जिससे आप एक साथ कई लोगों के जीवन में बह सकते हैं।”

हमसे जुड़ें

अगर आप रक्तदान करना चाहते हैं या कोई रक्तदान शिविर आयोजित करना चाहते हैं, तो हमारे हेल्पलाइन नंबर +91-8804433322 पर संपर्क करें।

विश्व रक्तदाता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

बक्सर और बिहार के समस्त रक्तदाता वीरों और वीरांगनाओं को “Beautiful Life Only On Donating BLOOD” की ओर से हार्दिक अभिनंदन और सादर नमन। आइए, मिलकर समाज को रक्तदान जैसे पुण्य कार्य से समृद्ध करें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button