बक्सर लोकसभा में महिला और युवा मतदाताओं ने जमकर डाला वोट 55.39 हुआ मतदान
डीएम की मेहनत रंग लायी, पिछले लोकसभा चुनाव के अपेक्षा बढ़ा मतदान का प्रतिशत




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिला प्रशासन की मेहनत रंग लायी और पिछले लोकसभा चुनाव के अपेक्षा मतदान के प्रतिशत में इजाफा हुआ। वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर डीएम अंशुल अग्रवाल द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत कड़ी मेहनत किया साथ ही उनके अधिकारी से लेकर कर्मी तक घर घर जाकर वोट देने की अपील किये थे। जिससे मतदान का प्रतिशत 55.39 हो सका जो की वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में 53.8 था। लोकसभा क्षेत्र के 19 लाख 23 हजार 162 मतदाताओं में से 10 लाख 62 हजार 289 मतदाताओं ने मतदान किया है।








जिला सूचना जनसम्पर्क कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला और युवा मतदाताओं ने जमकर अपने मतों का प्रयोग किया है। 199-ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 51 हजार 915 है। जहा 52.23% मतदान हुआ है वही पुरुष मतदाता ने 51.22% वोट डाले जबकि महिला मतदाताओं ने 52.97% वोट डाला। 200-बक्सर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 824 है। जहां 57.69% मतदान हुआ है वही पुरुष मतदाताओं ने 58.82% वोट डाला जबकि 56.45% महिला मतदाताओं ने मतदान किया। 201-डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 31 हजार 578 मतदाता है। जहां 53.55% मतदान हुआ है। जिसमे 53.87% पुरुष मतदाताओं ने अपने मतों का इस्तेमाल किया वही 53.19% महिला मतदाताओं ने भी अपना वोट डाला है। 202-राजपुर विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 41 हजार 928 मतदाता है। वहां 57.83% मतदाताओं ने अपने मतों का इस्तेमाल किया है। जिसमे 58.62% पुरुष मतदाताओं ने अपने मतों को डाला है वही 56.97% महिला मतदाताओं ने भी अपने मतों का प्रयोग किया है। 203-रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 87 हजार 575 मतदाता है जिसमे 58.67% ने अपने मतों का इस्तेमाल किया है। जिसमे 58.70% पुरुष मतदाताओं ने अपने मतों का इस्तेमाल किया वही 58.65% महिला मतदाताओं ने वोट डाली है। 210-दिनारा विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 9 हजार 342 मतदाता है जिसमे 53.10% मतदाताओं ने अपने मतों का इस्तेमाल किया है। जिसमे 54.58% पुरुष मतदाताओं ने अपने वोट डाले जबकि 51.46% महिला मतदाताओं ने भी अपना कीमती वोट डाला है।

