बक्सर में वैश्य समाज को हाशिये पर करने की साजिश? आप महासचिव का बड़ा आरोप




न्यूज़ विज़न। बक्सर
धनसोई में आयोजित एनडीए के कार्यक्रम में शनिवार को हुए हमले ने जिले की राजनीति को गरमा दिया है। वैश्य/बनिया समाज के प्रतिष्ठित और एनडीए से जुड़े सामाजिक नेता रवि राज पर कथित तौर पर भाजपा समर्थित गुंडों द्वारा हमला किए जाने के मामले में आम आदमी पार्टी के युवा महासचिव शुभम उपाध्याय ने भाजपा और संघ पर तीखा हमला बोला है।









शुभम उपाध्याय ने कहा कि “रवि राज जैसे प्रतिष्ठित नेता, जो न केवल सामाजिक स्तर पर बनिया/वैश्य समाज की आवाज रहे हैं बल्कि समाज को संगठित करने का कार्य कर रहे हैं, उन पर हमला भाजपा की कायराना हरकत को दर्शाता है। यह साफ संकेत है कि भाजपा बक्सर में वैश्य समाज को सामाजिक रूप से बहिष्कृत कर उनकी राजनीतिक दावेदारी को कमजोर करना चाहती है।” उन्होंने आरोप लगाया कि इस पूरे प्रकरण के पीछे संघ के इशारे पर काम कर रहे स्वर्ण समाज के लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि जब भी बक्सर में कोई बड़ा कार्यक्रम होता है और उसमें स्वर्ण समाज की प्रमुखता होती है, वहां वैश्य/बनिया समाज को हाशिये पर डालने की कोशिश की जाती है। रवि राज पर हुआ हमला इसी मानसिकता का परिणाम है। भाजपा के इशारे पर गुंडों द्वारा हमला कर उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल करने की कोशिश की गई है।






शुभम ने आगे कहा कि रवि राज वैश्य/बनिया समाज की एक बुलंद आवाज हैं और इसी कारण उन्हें निशाना बनाया गया है। उपाध्याय ने जिला प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि हम इस निंदनीय घटना की कड़ी आलोचना करते हैं और मांग करते हैं कि इस हमले में शामिल दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। साथ ही रवि राज को न्याय दिलाने के लिए जिला प्रशासन सख्त कदम उठाए। बक्सर में इस घटना के बाद स्थानीय राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। यह हमला न सिर्फ सामाजिक स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है बल्कि जिले की आगामी राजनीति पर भी इसका असर पड़ना तय माना जा रहा है।

