वामन द्वादशी पर निकलने वाली भव्य रथयात्रा को लेकर जनसम्पर्क तेज
चार सितंबर को भगवान वामन चेतना मंच के तत्वाधान में होगा ऐतिहासिक आयोजन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
वामन द्वादशी के पावन अवसर पर आगामी चार सितंबर को भगवान वामन चेतना मंच द्वारा एक भव्य रथयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह रथयात्रा नगर में धार्मिक और सांस्कृतिक उत्साह का अद्भुत समागम होगी। कार्यक्रम के अनुसार रथयात्रा की शुरुआत रामरेखा स्थित रामेश्वर नाथ मंदिर से की जाएगी। वहां से रथ नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए अंत में भगवान वामन मंदिर परिसर में संपन्न होगी। इस आयोजन को लेकर नगर और आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धालुओं के बीच गहरी आस्था और उत्साह देखने को मिल रहा है।









भगवान वामन चेतना मंच के सदस्य रथयात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी शक्ति से जुटे हुए हैं। कार्यक्रम की अगुवाई मंच के प्रमुख रिंकू पांडेय और राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में मंच के कार्यकर्ता लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। नगर समेत कोरान सरैया, सिमरी, नियाजीपुर सहित विभिन्न गांवों में कार्यकर्ता घर-घर जाकर श्रद्धालुओं को आमंत्रण पत्र दे रहे हैं। अभियान के तहत सनातन धर्मावलंबियों, महिलाओं, युवाओं, व्यवसायियों और समाज के सभी वर्गों से अधिक से अधिक संख्या में रथयात्रा में शामिल होने की अपील की जा रही है। आयोजन को सफल बनाने के लिए लगातार बैठकें आयोजित की जा रही हैं। इनमें कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की जा रही है ताकि रथयात्रा बिना किसी बाधा के भव्य और अनुकरणीय रूप से संपन्न हो।





बैठक और जनसंपर्क अभियान में जिलाध्यक्ष अभिषेक ओझा, दयानंद उपाध्याय, प्रमोद चौबे, सरोज तिवारी, अखिलेश पांडेय, कमलाकर ओझा, राकेश दुबे, प्रकाश पांडेय, संजय ओझा, मनोज तिवारी, आशुतोष चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में मंच के सदस्य शामिल रहे। रथयात्रा को लेकर नगरवासियों समेत जिले के लोगों में अपार उत्साह है। लोगों का कहना है कि यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बनेगा, बल्कि समाज को एकता और सांस्कृतिक गौरव का संदेश भी देगा।

