नदांव गांव का किशोर रहस्यमय तरीके से लापता, अगले दिन नहर में मिला शव




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नदांव गांव से शनिवार की सुबह लापता हुए किशोर का शव रविवार को शहर के शांति नगर पुल के नीचे नहर से बरामद हुआ। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।









मृतक की पहचान नदांव गांव निवासी राजू लाल के 15 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार सन्नी शनिवार की सुबह घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने पहले ग्रामीणों के सहयोग से काफी खोजबीन की, पर सफलता नहीं मिली। रविवार की सुबह परिजन सन्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने मुफस्सिल थाना पहुंचे ही थे कि इसी बीच सूचना मिली कि शांति नगर पुल के नीचे नहर में एक शव पड़ा है। जब परिजन और ग्रामीण वहां पहुंचे तो शव की पहचान सन्नी के रूप में हुई। अपने बेटे का शव देखते ही परिवार के लोग दहाड़ मारकर रोने लगे। मौके पर पहुंचे नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।






गरीब परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
बताया जाता है कि सन्नी की मां की मौत पहले ही हो चुकी है। पिता राजू लाल फेरी लगाकर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उनके चार बेटियां और एकमात्र बेटा सन्नी था, जो जगदीशपुर सरकारी स्कूल में पढ़ाई करता था। परिवार के इकलौते चिराग की मौत ने घर वालों को पूरी तरह तोड़ दिया है। ग्रामीणों ने परिवार को संभालने की कोशिश की, लेकिन घर का माहौल बेहद गमगीन बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि घटना संदिग्ध लग रही है। कई लोग गला दबाकर हत्या की आशंका जता रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला डूबने से मौत का प्रतीत होता है। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल परिजनों की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
गांव में मातमी सन्नाटा
सन्नी की मौत की खबर फैलते ही पूरे नदांव गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं और हर कोई परिवार के दुख में शामिल दिखा। गांव के लोगों का कहना है कि गरीब परिवार पर आई यह बड़ी विपत्ति पूरे समाज को झकझोर देने वाली है।

