OTHERS

भोजन बैंक के तहत गरीबों को कराया गया प्रसाद रूपी भोजन

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

रविवार 31 अगस्त को भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान के तत्वावधान में संचालित भोजन बैंक बक्सर द्वारा लगातार इक्कीसवें सप्ताह भी गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को प्रसाद रूपी भोजन उपलब्ध कराया गया। यह कार्यक्रम बक्सर रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, समाजसेवी और गणमान्य उपस्थित रहे।

 

इस सेवा कार्यक्रम का संचालन मदन मोहन वर्मा, मनोज वर्मा, मोहम्मद अकरम, राहुल वर्मा एवं कैप्टन धर्मराज सिंह ने संयुक्त रूप से किया। आयोजन के दौरान संस्थान के पदाधिकारियों और समाजसेवियों ने कहा कि जिस तरह से भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान द्वारा लगातार सप्ताह दर सप्ताह गरीबों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, वह सराहनीय एवं अनुकरणीय पहल है। मौके पर सतेंद्र वर्मा, अनिल वर्मा, चन्दन वर्मा, अजय वर्मा, संतोष राय एवं ब्रजेश पाण्डेय ने कहा कि “नर सेवा ही नारायण सेवा है। गरीबों को भोजन कराना ही सच्ची नारायण सेवा है।” उन्होंने अपील की कि इस तरह के पवित्र कार्य में आम जनमानस को तन-मन-धन से सहयोग करना चाहिए।

 

आर्थिक और खाद्य सामग्री से मिला सहयोग

भोजन बैंक के संचालन में कई समाजसेवियों एवं नागरिकों ने गुप्त दान और सहयोग प्रदान किया। गुप्त सहयोग – ₹1000, चन्दन उपाध्याय, कमल मल्होत्रा, मुन्ना सिंह, अखिलेश ओझा, इमरान शामसी, प्रभात शर्मा, मदन मोहन वर्मा, कैप्टन धर्मराज सिंह, मोहम्मद शमीम – आर्थिक सहयोग, सरिता जी (शिक्षिका) – खाद्य सामग्री का सहयोग, संस्थान की ओर से सभी सहयोगकर्ताओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित रहे। जिनमें प्रमुख रूप से बाला जी, राजीव रंजन मिश्रा, प्रभात शर्मा, नंदू मिश्रा, अमेत विक्रम मिश्रा, मनोज गुप्ता, इमरान शामसी, अक्षत कुमार, आर्या कुमार, आरव कुमार, मुनी कुमारी, मानवी कुमारी, अनिल वर्मा, अजित वर्मा, विश्वास वर्मा, शनि जी, गणेश कुमार, गोविन्द गुप्ता, दिनेश कुमार, शक्ति कुमार, शिक्षक अर्जुन कुमार, चन्दन उपाध्याय, नंदी कुमार लाल, सोनू वर्मा, धन जी सिंह, अजित कुमार, राज कुमार, रौशन पाण्डेय, प्रीतम कुमार सहित अनेक अभिभावक एवं मित्र गण शामिल रहे।

धन्यवाद और अगली तिथि की घोषणा

कार्यक्रम के समापन पर जय राम सिंह, अधिवक्ता राजेश, भुआली वर्मा एवं ललन राम ने भोजन बैंक को संचालित रखने के लिए आर्थिक सहयोग करने वालों तथा उपस्थित सभी लोगों का आभार जताया। साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि आने वाले रविवार 07 सितम्बर 2025 को सुबह 9 बजे पुनः बक्सर रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल होकर गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन कराकर पुण्य के भागी बनें। यह सेवा कार्यक्रम लगातार इक्कीस सप्ताह से जारी है और बक्सर में समाजसेवा की मिसाल बनता जा रहा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button