सादगी और सेवा की प्रतीक गंगाजली देवी की द्वितीय पुण्यतिथि पर समाज ने दी श्रद्धांजलि
पौधरोपण, सेवा और सदभाव के साथ गंगाजली देवी के कृतित्व को स्मृति में किया गया सलाम




न्यूज़ विज़न। बक्सर
अच्छी कल्याणकारी सोच रखने वाले एवं हर किसी की मदद करने वाले को दुनिया छोड़ कर चले जाने के बाद भी परिवार के साथ-साथ समाज भी याद रखता है। व्यवहार में ऐसा ही देखा जाता है। ऐसे में जरूरतमंद महिलाओं की हरसंभव मददगार दिवंगत स्व० गंगाजली देवी के द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित कल्याणकारी कार्यक्रम में शामिल लोगों ने उनके कृतित्व को याद कर समाज के लिए प्रेरणा बताया। उनके कुशल व्यवहार, सादगी एवं सहयोग का भावना उन्हें सामान्य से विशिष्ट बनाता है।






ज्ञात हो कि समाजसेवी स्वर्गीय रामसूरत राय की धर्मपत्नी एवं शिक्षाविद् सह समाजसेवी एवं ऐप्टेक सह स्मृति कॉलेज के निदेशक डॉ रमेश कुमार की माताजी दिवंगत गंगाजली देवी की आत्मा गांव में बसती थी। सदैव गांव के लोगों का समाचार लेना, जरूरत मंदों को मदद करना एवं सभी को मिलकर रहने की सीख देने का उनका स्वभाव था। स्मृति चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में चरित्रवन, बक्सर स्थित स्मृति कॉलेज परिसर में कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना, कीर्तन, दीप प्रज्वलन तथा उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर किया गया। उपस्थित दर्जनों लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।

इस पुण्यतिथि पर पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए उनके गांव पुलिया, (मुफ्फसिल थाना, चौसा) में दर्जनों पौधा लगाया गया। आम के कई प्रकार, अमरूद, पपीता, महोगनी एवं लाल चंदन तथा सफेद चंदन के दर्जनों पौधों को लगाकर पुण्य तिथि को समाजहित एवं राष्ट्र हित में उद्देश्य परक बनाया गया। कोई एक पेड़ मां के नाम पर, कोई दादी मां के नाम पर, कोई चाची के नाम पर, कोई सासु मां के नाम पर, कोई भक्त के नाम पर तो कोई एक पेड़ मालकिन के नाम पर लगाकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। यह अद्भुत एवं अनोखा दृश्य था।
क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री डॉ रमेश कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाने के साथ-साथ प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करना चाहिए। हमें जल संरक्षण भी करना चाहिए।हम सभी ऊर्जा बचाएं, कचरा कम करें एवं रीसायकल करें। इसमें सरकारी स्तर पर भी विशेष अभियान चलाए जाते हैं। परंतु समाज को प्रकृति को बचाने के लिए योजना बद्ध तरीके सेआगे आना ही होगा। इस अवसर पर जरूरतमंद के बीच वस्त्र वितरण भी किया गया। इस्कॉन मंदिर पड़री, बक्सर के भक्तों द्वारा मधुर कीर्तन कर माहौल को आध्यात्मिक भी बनाया गया। स्व० गंगाजली देवी के पुत्र डॉ रमेश कुमार एवं पुत्र वधू डॉ उषा कुमारी द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर इस्कॉन मंदिर के राजा गोविंद दास, भाजपा के वरीय नेता हिमांशु चतुर्वेदी, डॉ उषा, शैलेंद्र कुमार, ई०ओंकार दास, कौशल दास, गोविंद दास, प्रो०सुरेंद्र राय, चंद्रावती देवी, स्व० गंगाजली देवी के पौत्र प्रतिष्ठित सरकारी मेडिकल कॉलेज में एम बी बी एस के छात्र ऋषभ राय चौधरी, विवेक आनंद, भरत यादव, अजीत चौबे, हर्षिता, अवधेश, राजेंद्र शाह, मनोज यादव, सहित कुछ छात्र – छात्रा भी उपस्थित थे। अंत में उपस्थित सभी महानुभावों ने महाप्रसाद प्राप्त किया।

