मारवाड़ी महिला समिति बक्सर ने असहायो के बीच खाद्य सामग्री का किया वितरण




न्यूज विजन । बक्सर
बिहार प्रदेश मारवाड़ी मारवाड़ी महिला समिति द्वारा अध्यक्ष सरिता गोयल के नेतृत्व में शहर के स्टेशन रोड में एक साथ दो कार्य संपन्न किया गया। एक पुरषोत्तम मास व दूसरा अंगदान पखवाड़ा शुरू हो चुका है। इसके तहत संस्थान ने 50 कपड़े के थैले में अंगदान स्लोगन लिखवा कर बनवाया और उसमें 5 तरह का राशन चीनी, दाल, तेल सतु व नमक और ढाई किलो आलू व परवल डालकर 20 जरूरतमंद बुजुर्ग महिलाओं को व 15 हाथ रिक्शा चालक को जिनकी रोजी रोटी बिल्कुल बंद हो गई है। ई रिक्शा आने से और बाकी अन्य लोगों को थैले बांटे गए। कार्यक्रम में अंगदान प्रमुख मधु मानसिंहका, लीना गोयल, सारिका अग्रवाल, ज्योति, निर्मला मानसिंहका, किरण अग्रवाल, लक्ष्मी देवी अग्रवाल, रेणु जोशी, सुधा अग्रवाल, सुनिता केजरीवाल, पुनम कंछल, किरण देवी अग्रवाल समेत संस्थान की अन्य बहनों के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ।

