महाकुम्भ से लौट रही स्कार्पियो की ट्रैक्टर से टक्कर, आधा दर्जन घायल
मुफसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गाढ़ी दीवाल के पास हुआ हादसा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
प्रयागराज महाकुंभ आखिरी तीन दिन शेष है लेकिन दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है। बक्सर जिला के रास्ते लौटने के दौरान दर्जनों से अधिक वाहन दुर्घटनाओं में लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि अनेकों घायल हो चुके हैं। इसी क्रम में सोमवार की सुबह 5 बजे चौसा-बक्सर मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गड़ही दीवाल के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ।








प्राप्त जानकारी के अनुसार कुम्भ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो सोमवार की सुबह मुफसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गड़ही दीवाल के पास सामने से आ रही सीमेंट लदी ट्रैक्टर से टकरा गई। बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में चार महिलाओं समेत छह लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही 112 टीम मौके पर पहुंची और घायलों को सदर अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। वही सदर अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के बरुही गांव निवासी प्रवीण कुमार अपने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ रविवार को कुंभ स्नान के लिए गए थे। देर रात लौटते समय स्कॉर्पियो चालक को झपकी आ गई, जिससे यह दुर्घटना हुई।



घायलों में प्रवीण कुमार (45), उनकी पत्नी पम्मी देवी (40), धरमपुर निवासी निर्मल कुमार राय (42), उनकी पत्नी पुष्पा देवी (38), मिक्की देवी (पति अजीत राय) और विभा राय (50) शामिल हैं। प्रवीण कुमार और उनकी पत्नी पम्मी देवी को गंभीर चोटें आई हैं, हालांकि डॉक्टरों ने सभी को खतरे से बाहर बताया है। वही, मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि दुर्घटना में सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा, सभी खतरे से बाहर बताये जाते है। वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले घटना की जांच कर रही है।

