बक्सर का तापमान पहुंचा 42 डिग्री, अगले चार दिनों तक येलो अलर्ट जारी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले में गर्मी दिनों दिन बढ़ रही है और सुबह 10 बजे के बाद गर्म हवा के साथ लू चल रहा है। वही मौसम विभाग ने भी लू का अलर्ट जारी कर दिया है। जो अगले चार दिन तक भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वही लोगों को सलाह दी गयी है कि लू से बचने के लिए सावधानी बरतें और दोपहर में बाहर निकलने से बचें।








मौसम विभाग द्वारा निर्देश के अनुसार 23 से 27 अप्रैल तक भीषण लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान दिन में पछुआ हवा के थपेड़ों से मौसम गर्म रहेगा वही रात को भी तपिश का अहसास होगा। फिलहाल बक्सर में बुधवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री एवं न्यूनतम 23 डिग्री दर्ज किया गया है।




वही लू से बचने के लिए पर्याप्त पानी पिए, नीबू पानी, नारियल पानी या ओआरएस का घोल का सेवन करें। हल्के ढीले और सूती कपडे पहने और घर से बाहर निकलने के दौरान सिर को टोपी या गमछे से ढँक कर रखें।

