सेवा, संवेदना और सरलता के प्रतीक राजर्षि राय को भावभीनी श्रद्धांजलि


न्यूज़ विज़न | बक्सर
शुक्रवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं पाहवा बेंच के आजीवन अध्यक्ष रहे, रेड क्रॉस सोसाइटी और रोटरी क्लब से लंबे समय तक जुड़कर समाजसेवा करने वाले स्वर्गीय राजर्षि राय की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित हुए और पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, डॉ. सी.एम. सिंह, पूर्व विधायक मुन्ना तिवारी, धनु लाल, रामप्रसाद द्विवेदी, कामेश्वर पांडे, बजरंगी मिश्रा, धनजी पाण्डेय, राजा रमन पाण्डेय, अमर नाथ ओझा, श्रीकृष्णा चौबे, डॉ. शशांक शेखर, सुधीर चौबे, गुप्तेश्वर चौबे, शिवाकांत मिश्रा, संजय त्रिपाठी, राजू पांडे, राजू ठाकुर, वीरेंद्र पांडे, प्रभु नारायण मंडल, जयराम सिंह यादव, कृष्ण बिहारी चौबे, वशिष्ठ सिंह, बुचा उपाध्याय, नेपाली तिवारी, डॉ. अनिल सिंह, आशुतोष त्रिपाठी, अजय ओझा सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक हस्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए।
वक्ताओं ने कहा कि राजर्षि राय एक सच्चे, सरल और संवेदनशील इंसान थे। वे हमेशा लोगों के सुख-दुख में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते थे। उनका मृदुल स्वभाव, आकर्षक व्यक्तित्व और मधुर वाणी सभी को सहज ही अपनी ओर आकर्षित कर लेती थी। समाज के प्रति उनकी निःस्वार्थ सेवा और समर्पण को कभी भुलाया नहीं जा सकता। सभा में यह भी कहा गया कि राजर्षि राय की कमी समाज में हमेशा महसूस की जाएगी और उनकी जगह कोई नहीं ले सकता। इस अवसर पर उनके पुत्र प्रशांत कुमार उर्फ रानू सिंह ने अपने पिता के आदर्शों और पदचिन्हों पर चलकर समाजसेवा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। श्रद्धांजलि सभा का माहौल भावुक रहा और उपस्थित लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।





