OTHERS

सकीबुल गनी के धुआंधार बल्लेबाजी से पटना की टीम गाजीपुर को 74 रनों हराकर सेमीफाइनल में पहुंची 

किला मैदान में 19वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन एसपी शुभम आर्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं गेंद को बल्ले से हिट कर किया उद्घाटन

न्यूज़ विज़न।  बक्सर

19वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्य अतिथि सह उद्धघाटनकर्ता एसपी शुभम आर्य ने पटना एवं गाजीपुर के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं गेंद को बल्ले से हिट करके किया। उसके उपरांत राष्ट्रगान एवं शानदार आतिशबाजी ने टूर्नामेंट में चार चांद लगा दिया। आज के मैच में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर तनवीर फरीदी, दीपक सिंह, हिटलर कुशवाहा, इंद्र प्रताप सिंह, रमेश गुप्ता, डॉक्टर श्रवण तिवारी, जयपुर राय, सुरेश अग्रवाल, दिलीप गोड तथा आयोजन समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।

 

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पटना एकादश ने निर्धारित 21 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 245 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।  जिसमें रणजी खिलाड़ी सकीबुल गनी ने सर्वाधिक 94 रन मंगल मारू ने 63 अंकुश राज ने 30 तथा विपिन सौरभ ने 13 रनों का योगदान दिया। गाजीपुर की तरफ से अमीर एवं नीलो पेंडू ने दो-दो विकेट जबकि सचिन राहुल एवं अमित ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।

इसके जवाब में पिच पर उत्तरी गाजीपुर की टीम 20.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 171 रन ही बना सके। जिसमें मोहम्मद आबिद ने 47 अमित ने 43 अमन ने 25 जबकि नीलो पेंडू एवं सुमित ने 12,12 रनों का योगदान किया। पटना की तरफ से पवन  ने 3, आकाश सकीबुल गनी ने दो-दो विकेट जबकि अर्णव एवं रजनीश ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार पटना की टीम 74 रनों से सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया। शाकिब बिल गनी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अनन्या प्रोजेक्ट के प्रोपराइटर राहुल सिंह के द्वारा प्रदान किया गया। कल पहला सेमी फ़ाइनल मैच गया बनाम पटना के बीच स्थानीय किला मैदान में खेला जाएगा।

वीडियो देखें :

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button