OTHERS

गंगा नदी में नौकायन के तहत बिहार झारखंड डायरेक्टेड का प्रशिक्षण आरम्भ, एडीजी ने दिखाई झंडी 

देश के कुल 17 डायरेक्टेड हो रहे है शामिल, कानपूर से कोलकता तक गंगा में नौकायान के तहत चल रहा है प्रशिक्षण 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

उत्तर प्रदेश के कानपुर से पश्चिम बंगाल के कोलकाता तक गंगा नदी में एनसीसी कैडेटों का प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को नगर के गोलाघाट पर आयोजित कार्यक्रम के तहत नौकायन अभियान को बिहार- झारखंड 2024-25 एडीजी मेजर जनरल ए एस बजाज ने नौसेना इकाई एनसीसी को प्रशिक्षण अभ्यास को झंडी दिखाया।  इस प्रशिक्षण में देश के कुल 17  डायरेक्टेड शामिल हो रहे है।

 

कार्यक्रम के दौरान गया ग्रुप के कमांडर ब्रिगेडियर राम नरेश ने कैडेट्स को प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने और कौशल विकास पर जोर दिया। 30 बिहार बटालियन के कर्नल रितेश रंजन ने एडीजी, गया ग्रुप के कमांडर और बिहार  झारखंड के नौसेना के जवानों का स्वागत किया। नेवल यूनिट के अधिकारी सीएमपीई बी आर सिंह, सीडीआर सनी कुमार गुप्ता, सीडीआर तेज राम, लेफ्टिनेंट सीडीआर अनिल मिन्हास, कैप्टन आई त्रिपाठी नेवल यूनिट को प्रशिक्षण देने में अहम भूमिका निभाई।

 

यह प्रतियोगिता 22 अक्टूबर को कानपुर से आरम्भ हुआ जिसमे उतर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के कैडेट नौकायन करते शुक्रवार को बक्सर पहुंचे। जहा से इस काफिले को बिहार झारखण्ड के 24 कैडेट लेकर आगे बढ़ेंगे। रोजाना 25 से किलोमीटर नौकायन चल रहा है। बिहार और झारखंड के कैडेटों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 16 नवंबर को बक्सर से प्रस्थान होगा  और फरक्का तक पहुंचेगा। इसमें 30 बिहार बटालियन के सभी पीआई सब मेजर दुबराज साहू, सब जयप्रकाश, सब महेश प्रसाद, नायब सब डीके सिंह नायब सब धीरज सिंह, बीएचएम राम अवतार, सीएचएम राहुल कुमार, नायब/सब थापा, हवलदार सुमन सौरव, हवलदार हरेंद्र शामिल हैं।

एनके सुमन सौरव, सीएफएन आलोक कुमार ने नेवल यूनिट को प्रशिक्षण में अहम भूमिका निभाई।  ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर राम नरेश ने कैडेट्स को अपना ट्रग के साथ-साथ हेल्थ मैन्स और नेशनल के बारे में बताया सीडीआर ने एक एन.सी.सी. को बताया।  कैडेट जो कि देश का तीसरा जवान है।  सीडीआर ने 30 बिहार बटालियन के कार्यालय और आवास का दौरा किया और कर्नल रितेश रंजन ने ग्रुप कमांडर का स्वागत किया और गार्ड ऑफ ऑनर दिया।  इसके साथ सीडीआर ने सभी वैज्ञानिकों के कौशल का प्रदर्शन जोर दिया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button