सदर विधायक संजय तिवारी ने बूथ निरीक्षण में पाई गंभीर खामियां, बीएलओ पर लगाए लापरवाही के आरोप
खंडरनुमा मकान में जहां है 16 मतदाता दिखाया गया 44, दो मंजिला मकान की जगह दिखाया गया परती जगह




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बृहस्पतिवार को सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ़ मुन्ना तिवारी ने बक्सर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पुराना बूथ संख्या-9 (नया बूथ संख्या-11) भवन प्रमंडल कार्यालय, दायाभाग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई गंभीर त्रुटियां सामने आईं।









विधायक ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बूथ पर पाई गई विसंगतियों से साफ स्पष्ट है कि बीएलओ (BLO) द्वारा चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन नहीं किया गया। न तो प्रत्येक घर तक जाकर मतदाता सत्यापन किया गया और न ही मतदाताओं से समुचित संपर्क साधा गया, जो अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने बताया कि कार्यालय भवन प्रमंडल, बक्सर दाया भाग का भवन खंडहरनुमा मकान है, जिसमें केवल 16 मतदाता दर्ज हैं। जबकि हकीकत यह है कि उस जगह पर 44 मतदाता के अलावा 6 व्यावसायिक दुकानें मौजूद हैं, जिसे गलत तरीके से दर्शाया गया है।





इसी तरह विधायक ने उदाहरण देते हुए बताया कि हरिद्वार तिवारी के दो मंजिला मकान को मतदाता सूची में गृह संख्या 00 अंकित कर दिया गया है। जबकि निर्वाचन प्रक्रिया में “00” का अर्थ परती/खाली ज़मीन से होता है। उन्होंने इसे चुनावी प्रक्रिया के प्रति गंभीर लापरवाही बताते हुए उच्च अधिकारियों से सुधार कराने की मांग की। विधायक ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते इन विसंगतियों को दूर नहीं किया गया तो वे इस मुद्दे को चुनाव आयोग को शिकायत करेंगे।
वीडियो देखें :

