OTHERS

मतदाता सूची प्रकाशन के पश्चात दावा आपत्ति को लेकर राजनीतिक दलों के साथ एसडीएम ने की बैठक 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय बक्सर में निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर अविनाश कुमार की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ ड्राफ्ट रौल SIR 2025 के संबंध में  राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया गया।

 

अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 1 अगस्त को मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन कर दिया गया है एवं 12 अगस्त तक किसी भी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के BLA-2 के द्वारा कोई भी दावा एवं आपत्ति नहीं प्राप्त की गई है। अनुरोध है कि जो भी आपके संज्ञान में है, उसको आप दावा एवं आपत्ति BLA-2 के माध्यम से घोषणा सहित अनुमंडल कार्यालय या प्रखंड कार्यालय में लगे विशेष कैंप में दे सकते हैं। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर सभी प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि जो भी योग्य मतदाता है उनका हर हाल में आप BLA 2 माध्यम से बीएलओ को आप आवेदन दे सकते हैं। कोई भी BLA 2 एक दिन में 10 ही फॉर्म 6 दे सकते हैं और पूरे SIR  के क्रम में अधिकतम 30 फॉर्म दे सकते हैं । ब्लॉक में फॉर्म यदि कोई BLA 2 दे देंगे तो उसको स्वीकार नहीं किया जाएगा ।

 

जगनारायण शर्मा भाकपा माले प्रतिनिधि द्वारा बताया गया है कि इटाढी़ प्रखंड के बूथ संख्या 141 पर कुछ मुसहर समुदाय के लोगों का नाम मतदाता सूची में नहीं जोड़ा गया है। कृपया करके उन सभी योग्य मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम जोड़ा  जाए। इस पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि हर हाल में उनका मतदाता सूची में नाम शामिल कर लिया जाएगा । इस अवसर पर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण जदयू, भाजपा  भाकपा माले, राजद, बसपा एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजपुर, इटाढ़ी, बक्सर अंचलाधिकारी राजपुर एवं स्वच्छता पदाधिकारी एवं अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button