सदर विधानसभा में पूर्व विधायक प्रो. हृदय नारायण सिंह ने “साथी संवाद कार्यक्रम” के तहत जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की


न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नज़दीक आते ही प्रदेश की राजनीति में सरगर्मियाँ तेज़ हो गई हैं। इसी क्रम में बक्सर सदर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके पूर्व विधायक प्रो. हृदय नारायण सिंह ने अपने क्षेत्र में “साथी संवाद कार्यक्रम” की शुरुआत की है।
शुक्रवार को श्री सिंह ने गजाधरगंज, बजारसमिति, नया बाजार सहित कठतर, खडगपुरा, नोनियापुर आदि इलाकों का दौरा कर ग्रामीणों व समर्थकों से मुलाक़ात की। इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याओं को सुना और क्षेत्र की परिस्थितियों का जायज़ा लिया। ग्रामीणों ने बातचीत में कहा कि पिछले पंद्रह वर्षों में विकास की गति बेहद धीमी रही है। सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी से आज भी लोगों को जूझना पड़ रहा है। लोगों ने विकास की रफ्तार को “चींटी की चाल” बताया और इस बार क्षेत्र में एक मज़बूत नेतृत्व की ज़रूरत जताई। साथी संवाद के दौरान नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने साफ़ शब्दों में कहा कि वे चाहते हैं कि प्रो. सिंह आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव में फिर से मैदान में उतरें। उनका मानना है कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र को नई दिशा और विकास की एक नई उम्मीद मिल सकती है।
जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रो. हृदय नारायण सिंह ने कहा कि हम साथी संवाद के माध्यम से जनता की वास्तविक स्थिति और राय जान रहे हैं। आगे का निर्णय जनता और साथियों की इच्छा पर निर्भर करेगा। अपने कार्यकाल में मैंने क्षेत्र के लिए कई बड़े काम शुरू किए थे। कई कार्य अधूरे रह गए, कुछ की मरम्मत व रखरखाव नहीं हो पाया। चुनाव हारने के बाद भी मैंने क्षेत्र से नाता नहीं तोड़ा और आज भी सप्ताह में एक-दो दिन जनता की समस्याएँ सुनकर उनके समाधान का प्रयास करता हूँ।

इस मौके पर मोहम्मद नौशाद, निसार अहमद, मो. इशरार, शैलेन्द्र यादव, उपेंद्र सिंह, बीरेंद्र सिंह, रामजी सिंह, बिझौरा मुखिया पिंटू सिंह, उत्तम चौधरी, अख़्तर आह्वान समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे। इस संवाद कार्यक्रम ने बक्सर सदर विधानसभा की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रो. सिंह जनता की मांग और राजनीतिक समीकरणों को ध्यान में रखते हुए क्या निर्णय लेते हैं।
वीडियो देखें :





