सड़क दुर्घटना में दो की मौत, नववर्ष की पार्टी मना मैथोडिस्ट अस्पताल लौट रहे थे युवक




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के एनएच 922 पर नववर्ष की पूर्व संध्या पर देर रात पार्टी मनाकर लौट रहे दो युवकों की प्रताप सागर के समीप सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही नया भोजपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।








घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतापसागर मेथोडिस्ट अस्पताल में रहने वाले स्वप्निल प्रवाल और अमित कुमार मंगलवार देर रात नावाडेरा के समीप स्थित एक लाईन होटल पर खाना खाकर बाइक से लौट रहे थे। प्रतापसागर के समीप किसी वाहन ने टक्कर मार दिया। दोनों युवकों की मौत मौके पर ही हो गई। घटना की सूचना मिलते ही नया भोजपुर ओपी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। बताया जा रहा है कि दोनों प्रताप सागर मेथोडिस्ट अस्पताल में ही काम करते थे। घटना के बाद से अस्पताल परिसर में मातम पसरा है।



नया भोजपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

