ACCIDENT
कलेक्ट्रेट रोड बिजली के खंभे पर लगे कनेक्शन बॉक्स में लगी आग, मची अफरा तफरी




न्यूज विजन । बक्सर
नगर के कलेक्ट्रेट रोड में बृहस्पतिवार को बिजली के खंभे पर लगे कनेशन बॉक्स में बारिश होने के बाद चिंगारी निकलने लगी और देखते ही देखते चिंगारी आग की लपटों में तब्दील हो गया। आग निकलते देख आस पास अफरा तफरी का माहौल बन गया। वही स्थानीय लोगो द्वारा बिजली कंपनी को कॉल करके बिजली कट करवाया गया। बिजली कट होने तक उस बॉक्स से जितने भी कनेक्सन था सबका कनेक्सन प्वाइंट जल चुका था। स्थानीय लोगो ने बताया कि विभाग द्वारा लगाया गया अधिकतर कनेक्सन बॉक्स जल चुका है। वही भीषण गर्मी में बिजली की खपत बढ़ गया है इसके साथ ही हर बॉक्स में क्षमता से अधिक कनेक्सन होने की वजह से भी जल जा रहे है। घटना के बाद विभाग द्वारा मैकेनिक भेज दुरुस्त करवाया गया तब कही जाकर कलेक्ट्रेट रोड का बिजली सुचारू रूप से चालू हो सका।

