OTHERS

सेवा निवृत हुए एमपी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक विजय मिश्रा, प्रभारी प्राचार्य बने अरविन्द सिंह

वर्ष 2016 से बतौर जूलॉजी के शिक्षक के रूप में कार्यरत है अरविन्द सिंह

न्यूज़ विज़न। बक्सर
31 जनवरी को नगर के प्रसिद्ध एम पी उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार मिश्रा सेवानिवृत्त हो गए। सेवानिवृति के पश्चात विजय कुमार मिश्रा के सम्मान में समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी। एवं श्री मिश्रा द्वारा वरीय शिक्षक अरविन्द कुमार सिंह को प्रधानाचार्य का प्रभार दिया गया। इस दौरान शिक्षकों ने प्राचार्य के संग बिताए दिनों को याद कर भावुक हो गए।

 

विदाई सह सम्मान समारोह में श्री मिश्रा को शिक्षकों द्वारा अंग वस्त्र, छाता, डायरी, पेन के अलावा बुके देकर एवं फूलों का माला पहना कर सम्मानित किया गया। मौके पर श्री मिश्रा ने कहा की हमने लगभग सात वर्ष एमपी हाई स्कूल में बतौर प्रचार्य रहा जहां इस विद्यालय के बच्चों को सबसे ज्यादा अनुशासन का पाठ पढ़या है। वही सारे शिक्षक हमारी ताकत थे और स्कूल में कोई कार्य हो सभी शिक्षक तत्परता के साथ हमारा साथ दिए। आज विदाई का ये पल हमारे लिए काफी दुखदायी है लेकिन नौकरी पेशा में ये दिन तो सबके जीवन में आना तय है। आप सभी हमारे परिवार है और रहेंगे। मौके पर पवन यादव, बैकुंठ जी, आलोक कुमार, कवि कमल किशोर, रामचंद्र प्रसाद, अशोक कुमार, चन्दन कुमार, सतेंद्र कुमार, राजेश कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

 

वही एक फ़रवरी से विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्याक बने अरविन्द कुमार सिंह ने कहा की 20 अप्रैल 2016 से विद्यालय में बतौर जीव विज्ञान शिक्षक के पद कार्यरत है। वही विजय मिश्रा सर के साथ पिछले सात वर्षो में हमको काफी कुछ सिखने को मिला। अरविन्द सिंह ने बताया की एमएससी जूलॉजी, बीएड, एलएलबी करने के बाद सिविल कोर्ट में बतौर अधिवक्ता कार्य किये। पिताजी डॉ केशव प्रसाद सिंह भी सेंट्रल जेल कॉलेज मुजफ्फरपुर में प्राचार्य के पद पर कार्यरत थे। नियोजित शिक्षक के रूप में रहकर शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर रहे और शिक्षकों के हक और अधिकार के लिए लड़ते रहे। बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन होने के बावजूद सब इंस्पेक्टर की नौकरी छोड़कर शिक्षा के क्षेत्र को चुना और वर्ष 2016 में जीव विज्ञान विषय के सहायक शिक्षक के पद पर एम.पी. उच्च विद्यालय बक्सर में योगदान किया। हमने शिक्षक के रूप में हमेशा छात्र/छात्राओं को शिक्षा एवं अनुशासन का पाठ पढ़ाते रहे। वही हमारे द्वारा शिक्षा ग्रहण किए सैकड़ों छात्र आज भिन्न भिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का जलवा दिखा रहे है। प्रधानाध्यापक विजय कुमार मिश्रा के सेवानिवृति के उपरांत प्रभारी प्रधानाध्यक के पद पर हमको जिम्मेदारी मिली है। उम्मीद है कि इनके नेतृत्व में विद्यालय में आशातीत विकास और सुधार होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button